Bajaj KTM Duke 200 और Duke 250 को मिले नए कलर ऑप्शन
Bajaj KTM Duke 200 और Duke 250 को मिले नए कलर ऑप्शन

Bajaj KTM Duke 200 के लिए दो नए रंग- इलेक्ट्रॉनिक ऑरेंज और डार्क गैल्वेनो, जबकि 250 Duke के लिए नई अटलांटिक ब्लू कलर स्कीम पेश की गई है।  नई कलर स्कीम की शुरुआत पर Bajaj ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष श्री सुमीत नारंग ने कहा कि KTM DUKE इंजीनियरिंग के शिखर का प्रतिनिधित्व करता है जो अपनी श्रेणी से आगे है।

Duke 200 , 200cc सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक रही है। 2023 में इसे एक नए LED हेडलैंप के साथ अपडेट किया गया था। Duke 250 में 249 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसे ग्राउंड-अप से डेवलप किया गया है। यह इंजन 30.57 bhp की शक्ति और 25 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है |

इसे भी पढ़ें – Bajaj Bruzer CNG अगले महीने हो सकती है लॉन्च, कीमत 80 हज़ार ! जानिए फीचर्स से लेकर माइलेज तक

Bajaj KTM Duke 200 की खासियत

KTM Duke 200 मोटरसाइकल की खूबियों की बात करें तो इसमें सुपीरियर विजिबिलिटी के लिए अल्ट्रा ब्राइट ऑल LED लाइट्स दिए गए हैं। वहीं, LCD डिस्प्ले में राइडर्स को वो सारी जानकारी मिल जाती है, जो उनके राइडिंग एक्सपीरियंस को शानदार बनाने के लिए काफी हैं। इसमें स्विचेबल ABS, अपसाइड डाउन फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन दिए गए हैं। अल्यूमिनियम स्विंगआर्म और लाइटवेट ट्रेलिस फ्रेम पर तैयार इस नेकेड स्ट्रीटफाइटर को इसकी पावर और लुक की वजह से काफी पसंद किया जाता है।

Bajaj KTM Duke 250 की खासियत

KTM ने यंग राइडर्स के स्टाइल स्टेटमेंट और जरूरतों का ध्यान रखते हुए नए कलर ऑप्शन में KTM Duke 250 को पेश किया है। इसमें नए ट्रेलिस फ्रेम के साथ ही वाइट पावर सस्पेंशन पैकेज, LED लाइट्स, स्विचेबल ABS, क्विक शिफ्टर प्लस समेत काफी सारी खूबियां दिखती हैं, जो युवाओं को आकर्षित करने के लिए काफी हैं।

कीमत

Duke 250 की एक्स-शोरूम कीमत 2.40 लाख रुपये है, जबकि Duke 200 की एक्स-शोरूम कीमत 1.97 लाख रुपये है। नई कलर स्कीम की शुरुआत पर, बजाज ऑटो लिमिटेड के अध्यक्ष श्री सुमीत नारंग ने कहा कि KTM DUKE इंजीनियरिंग के शिखर का प्रतिनिधित्व करता है, जो अपनी श्रेणी से आगे है। इसे राइडर की असली क्षमता को उजागर करने के लिए तैयार किया गया है। इसे रेडी-टू-रेस की भावना के साथ निर्मित किया गया है। उन्होंने कहा कि हमने कई विकल्प प्रदान करते हुए नए रंग जोड़े हैं।

इसे भी पढ़ें – 2024 BMW S 1000 XR इंडियन मार्केट में लॉन्च, कीमत 22.50 लाख ! जानिए क्यों है ये इतनी ख़ास

इंजन

Bajaj KTM Duke 200, 200 cc सेगमेंट में सबसे लोकप्रिय मोटरसाइकिलों में से एक रही है। 2023 में इसे एक नए LED हेडलैंप के साथ अपडेट किया गया था। इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया था,बस इसे BS6 स्टेज-2 स्टैंडर्ड के अनुरूप बनाया गया था। ये इंजन 24.68 bhp की शक्ति देता है और 19.3 Nm का पीक टॉर्क देता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स यूनिट के साथ दिया गया है।

Duke 250 में 249 cc, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। इसे ग्राउंड-अप से डेवलप किया गया है। यह इंजन 30.57 bhp की शक्ति और 25 Nm का टॉर्क आउटपुट देता है |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here