Bajaj Chetak : Bajaj Auto ने भारी मांग के कारण Chetak Electric Scooter की बुकिंग बंद कर दी है। Chetak Electric Scooter की बुकिंग को फिर से खोल गया था। बड़ी संख्या में कंफर्म ऑर्डर मिलने के कारण बुकिंग को एक बार फिर रोकने का फैसला किया गया है।
Bajaj Chetak की कीमत में हुई बढ़ोतरी :-
Bajaj Chetak : बुकिंग को बंद करने की घोषणा से पहले बजाज ने अपने चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत में बढ़ोतरी का एलान किया। चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के पिछली कीमत की तुलना में करीब 27,000 रुपये का इजाफा हुआ है। कीमत बढ़ोतरी के बाद अब इसकी पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1,42,620 रुपये है। मार्च 2021 में 5,000 रुपये तक की बढ़ोतरी हुई थी।
Bajaj Chetak कंपनी का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर है जिसे पिछले साल लॉन्च किया था। कंपनी जल्द ही इसकी बिक्री देश में लगभग 24 अन्य शहरों में भी शुरू करने की योजना बना रही है।
Bajaj Chetak Range:-
चेतक दो वेरिएंट में उपलब्ध है। एंट्री-लेवल Urbane वेरिएंट और टॉप-एंड Premium वेरिएंट। इस ई-स्कूटर में एक 3.8kW का पावर और 4.1kW पीक पावर इलेक्ट्रिक मोटर मिलता है। चेतक में 3kWh लिथियम-आयन बैटरी मिलती है। फुल चार्जिंग के बाद यह स्कूटर इको मोड में 95 किलोमीटर की रेंज और स्पोर्ट मोड में 85 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है।
Bajaj Chetak Battery:-
बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब 5 घंटे लगते हैं और फास्ट चार्जिंग सिस्टम की मदद से इसकी बैटरी सिर्फ एक घंटे में 25 फीसदी तक चार्ज हो जाती है। बजाज के मुताबिक चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी लाइफ 70,000 किलोमीटर या 7 वर्षों तक है। इस बैटरी पर कंपनी 3 साल या 50,000 किलोमीटर तक की ही वारंटी दे रही है।
Competition :-
चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1,42,620 रुपये है। भारतीय बाजार में चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला मुख्य रूप से TVS iQube और Ather 450X जैसे इलेकट्रिक स्कूटरों से है।
सेल्स चार्ट Chetak VS TVS iQube:-
Month Chetak TVS iQube
2020 Sep 288 7
2020 Oct 258 32
2020 Nov 264 99
Total 810 138
https://youtu.be/KyEYUTXN-F8
इसे भी पढ़ें :- 2018 BMW Z4 Customer Review | बॉस ने गिफ्ट करी BMW Z4
इसे भी पढ़ें :- Jeep Compass 7 Seater