Bajaj Chetak Blue 3202 लॉन्च; अर्बन वेरिएंट से 8 हजार सस्ती !
Bajaj Chetak Blue 3202 लॉन्च; अर्बन वेरिएंट से 8 हजार सस्ती !

Bajaj Chetak Blue 3202 को भारतीय बाजार में नए फीचर्स क साथ लॉन्च किया गया है। नए Bajaj Chetak Blue 3202 को अर्बन वेरिएंट से करीब 8000 रुपये सस्ता रखा गया है। इसमें इको मोड के साथ ही हिल होल्ड असिस्ट जियो-फेंसिंग कॉल/म्यूजिक कंट्रोल और स्पोर्ट और क्रॉल मोड जैसे फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं इसे किन खास फीचर्स के साथ लाया गया है इस स्कूटर को।

बजाज ऑटो ने भारत में Bajaj Chetak Blue 3202 को लॉन्च कर दिया है। यह जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होने वाली है। इस बार लॉन्च किया गया चेतक 3201 का स्पेशल-वर्जन वाला वेरिएंट है, जिसकी रेंज को लेकर कंपनी की तरफ से दावा किया जा रहा है कि इससे सिंगल चार्ज में 136 किलोमीटर तक का सफर तय किया जा सकता है। चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।

Chetak Blue 3202 Side view
Chetak Blue 3202 Side view

इसे भी पढ़ें – 2024 Kia Carnival दिल्ली एयरपोर्ट पर हुई स्पॉट, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च  

कीमत

नई Bajaj Chetak Blue 3202 को 1.15 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो चेतक ब्लू 3202 अर्बन वेरिएंट से करीब 8,000 रुपये सस्ता है। वहीं, इसके टॉप-एंड प्रीमियम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1.47 लाख रुपये है। इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसकी बुकिंग के लिए 2,000 रुपये की टोकन राशि भी शुरू कर दी गई है।

Chetak Blue 3202 colour options
Chetak Blue 3202 colour options

कलर ऑप्शन

नई Bajaj Chetak Blue 3202 स्कूटर को ब्रुकलिन ब्लैक, साइबर व्हाइट, इंडिगो मेटैलिक और मैट कोर्स ग्रे कलर ऑप्शन में भी लाया गया है।

फीचर्स

नई Bajaj Chetak Blue 3202 में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। इसमें LED हेडलाइट, घोड़े की नाल के आकार का LED डेटाइम रनिंग लैंप, एक TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इल्यूमिनेटेड स्विचगियर, एक स्मार्ट कुंजी, एक रिवर्स फंक्शन, कनेक्टिविटी सुविधाएँ, ओटीए (ओवर-द-एयर) अपडेट और एक USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। स्कूटर में इको मोड भी दिया गया है, लेकिन इसके टेकपैक पैकेज में हिल होल्ड असिस्ट, जियो-फेंसिंग, कॉल/म्यूजिक कंट्रोल और स्पोर्ट और क्रॉल मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Chetak Blue 3202 Front view
Chetak Blue 3202 Front view

इसे भी पढ़ें – Jeep कर रही 2 SUV’s के Facelift वर्जन लाने की तैयारी, फेस्टिव सीजन में हो सकती हैं लांच !

मुकाबला

नई Bajaj Chetak Blue 3202 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। इस सेगमेंट में आने वाली ओला S1 Pro, Ather Rizta और TVS iQUBE से इसका मुकाबला देखने के लिए मिलेगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here