Bajaj Bruzer CNG अगले महीने हो सकती है लॉन्च, कीमत 80 हज़ार !
Bajaj Bruzer CNG अगले महीने हो सकती है लॉन्च, कीमत 80 हज़ार !

Bajaj Bruzer CNG को कम्यूटर बाइक के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसका लक्ष्य ज्यादा बिक्री करना है। इस बाइक को अलग-अलग क्षेत्रों में CNG इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग फेज में पेश किया जाएगा। Bajaj Bruzer की रनिंग कॉस्ट रेगुलर कम्यूटर बाइक की तुलना में आधी रह जाएगी और इस वजह से ये काफी फ्यूल एफिशिएंट होने वाली है।

Bajaj Auto ने हाल ही में बताया है कि पहली CNG से चलने वाली मोटरसाइकिल 18 जून को घरेलू बाजार में लॉन्च होगी। ब्रांड ने हाल ही में कई नामों को ट्रेडमार्क किया है, जिसमें आने वाली बाइक में Bruzer नेमप्लेट होने की उम्मीद है। चलिए इस बाइक के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें – Tata Motors जल्द लॉन्च कर सकती है ये 4 नई इलेक्ट्रिक SUVs ! आपको है किस गाड़ी का इन्तजार?

क्या कुछ मिलेगा
Bajaj Bruzer CNG motorcycle
Bajaj Bruzer CNG motorcycle

Bajaj Bruzer CNG को कम्यूटर बाइक के तौर पर डिजाइन किया गया है, जिसका लक्ष्य ज्यादा बिक्री करना है। इसे अलग-अलग क्षेत्रों में CNG इंफ्रास्ट्रक्चर की उपलब्धता के आधार पर अलग-अलग फेज में पेश किया जाएगा। इसकी मुख्य विशेषताओं में एक गोलाकार LED हेडलाइट, एक छोटी फ्लाईस्क्रीन, सीधा हैंडलबार, सम्प गार्ड, हैलोजन टर्न सिग्नल और नकल गार्ड शामिल हैं।

Bajaj Bruzer में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, लंबी सीट, ट्यूबलर ग्रैब रेल और कम्यूटर मोटरसाइकिलों की तरह साइड-माउंटेड एग्जॉस्ट यूनिट और ब्लैक फिनिश्ड एलॉय व्हील्स होंगे। इसमें मिड-माउंटेड फुटपेग, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल कंसोल और CNG टैंक होगा।

माइलेज

Bruzer CNG bike
Bruzer CNG bike

Bajaj Bruzer की रनिंग कॉस्ट रेगुलर कम्यूटर बाइक की तुलना में आधी रह जाएगी, जिससे ये काफी फ्यूल एफिशिएंट होने वाली है। ईंधन कुशल मोटरसाइकिल चाहने वाले खरीदारों के लिए आकर्षक बन जाएगी। पेट्रोल और CNG दोनों का उपयोग करने से विभिन्न सतह स्थितियों में इसकी प्रतिभा बढ़ेगी।

कीमत

Bajaj Bruzer की अनुमानित कीमत लगभग 80 से 85 हजार रुपये एक्स-शोरूम होगी ।

इंजन

Bajaj Bruzer पर ब्रेकिंग ड्यूटी को फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक द्वारा मैनेज किया जाएगा। पावरट्रेन 110 से 125 cc एयर-कूल्ड यूनिट होने की संभावना है, जिसे पांच-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप होगा।

इसे भी पढ़ें – 2024 BMW S 1000 XR इंडियन मार्केट में लॉन्च, कीमत 22.50 लाख ! जानिए क्यों है ये इतनी ख़ास

Bajaj Bruzer CNG motorcycle
Bajaj Bruzer CNG motorcycle

Bajaj Bruzer का मुख्य फ्रेम बजाज की कम्यूटर मोटरसाइकिलों की मौजूदा लाइनअप से लिया गया है। यह नया मॉडल इलेक्ट्रिक स्कूटर में रुचि रखने वाले खरीदारों को भी आकर्षित कर सकता है। बजाज आने वाले वर्षों में और भी CNG-संचालित पेशकश लाएगा क्योंकि यह इस तकनीक पर बड़ा दांव लग रहा है जबकि इलेक्ट्रिक मोर्चे पर पर्याप्त निवेश कर रहा है क्योंकि नई पीढ़ी का चेतक अगले साल आने वाला है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here