बजाज ऑटो ने बुधवार को अपनी पॉपुलर बाइक डॉमिनार का छोटा वर्जन डॉमिनार 250 लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 1.60 लाख रुपए रखी गयी है. भारतीय ग्राहकों को आर्कषित करने के लिए इसे पावरफुल और किफायती बनाया गया है. ये Dominar 400 से करीब 30,000 रुपए सस्ती है.

 

बजाज की स्पोर्ट्स टूरिंग मशीन

बजान अपनी पावरफुल डॉमिनार 250 बाइक को स्पोर्ट्स टूरिंग मशीन बता रही है क्योंकि इसमें KTM 250 ड्यूक में लगने वाला इंजन लगाया गया है. इसका 248.8cc, फ्यूल-इंजेक्टेड, सिंगल-सिलिंडर इंजन 8,500 rpm पर 27bhp का पावर और 6,500 rpm पर 23.5 Nm टॉर्क जेनरेट करता है. बाइक में स्लिपर क्लच और ड्यूल चैनल एबीएस जैसे फंक्शन भी दिए गए हैं. छोटी डॉमिनार के फ्रंट में अपसाइड डाउन फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं.

स्टाइलिश लुक
बात करें लुक की तो डॉमिनार 250, डॉमिनार 400 की लगभग कार्बन कॉपी है. इसकी लंबाई 2,156 mm, चौड़ाई 836 mm, ऊंचाई 1,112 mm और वीलेबस 1,453 mm है. इसका फ्यूल टैंक 13-लीटर का है और बाइक का वजन 180 किलोग्राम है. इसमें एलईडी हेडलैम्प, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ट्विन-बैरल एग्जॉस्ट दिए गए हैं. ये बाइक 17-इंच के अलॉय वील्ज से लैस है. बाइक के फ्रंट में 300 mm और रियर में 230 mm डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. इसके साथ ही ये दो कलर ऑप्शन कैन्यन रेड और वाइन ब्लैक के साथ उतारा गया है जोकि इसे और भी स्टाइलिश दिखाता है.

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here