अगर अभी तक आप मोटरसाइकिल सिर्फ इसलिए नहीं खरीद पाए हैं क्योंकि आपके पास ज्यादा पैसे नहीं है तो आइए आपको बताते हैं कि बजाज की सबसे सस्ती मोटरसाइकिल CT100 को 36 महीने में कैसे खरीद सकते हैं। अगर आप महज 30 रुपये रोज अपने जेब से निकालकर अलग रखते जाएं तो आप आसानी से 31 हजार 802 रुपये वाली मोटरसाइकिल के स्वामी बन सकते हैं। सबसे दिलचस्प बात ये है कि बजाज ऑटो ने अपनी इस मोटरसाइकिल की कीमत में अप्रत्याशित कटौती कर दी है।

बजाज ऑटो ने अपनी सबसे सस्ती मोटरसाइकिल CT100 की कीमत और घटा दी है, अब इसकी कीमत 32 हजार 653 से नीचे घटकर 30 हजार 714 रुपये तक पहुंच गई है।

यह बाइक तीन वेरिएंट्स में उपलब्‍ध है और अब इसकी नई दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 30,714 रुपए होगी। यह बजाज सीटी100 का बेसिक वर्जन है और इससे पहले इसकी कीमत 32,653 रुपए थी। कीमत के कटौती के बाद बजाज ने इस बाइक के किसी फीचर में कोई बदलाव नहीं किया है। इस बाइक के मिड वेरिएंट्स की बात करें तो किक स्टार्ट और अलॉय वील्ज वाली केएस मॉडल की कीमत अब 31,802 रुपए। इससे पहले इसकी कीमत 38,637 रुपए थी। जबकि अब इलेक्ट्रिक स्टार्ट वाले सीटी 100 की कीमत में 2,112 रुपए की कटौती की गई है। अब यह 41,997 रुपए से घटाकर 39,885 रुपए कर दी गई है।
इस मोटरसाइकिल के बी और केएस अलॉय मॉडल में 99.27 सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 8 बीएचपी का पावर और 8.05 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि ईएस एलॉय मॉडल में में 1.2 सीसी सिंगल सिलिंडर, एयर कूल्ड इंजन है जो कि 7500 आरपीएम पर 7.5 बीएचपी का पावर और 8.24 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है। इन दोनों ही वेरिएंट में 4 स्पीड गियरबॉक्स अपनी भूमिका निभा रहे हैं।

कंपनी दावा करती है कि यह मोटरसाइकिल 90 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। भारत में इसका सीधा मुकाबला टीवीएस स्पोर्ट, हीरो एचएफ डॉन और डीलक्स, हीरो स्‍प्लेंडर आई स्मार्ट और टीवीएस एक्‍एएल100 जैसी सस्ती मोटरसाइकिलों से है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here