BAJAJ AUTO ने अपने PULSAR सीरीज की दो बाइक्स NS160 और NS200 को नए फीचर्स और ग्राफ़िक्स के साथ अपडेट किया है, इस दोनों मॉडलों में कंपनी ने कुछ ख़ास बदलाव किये है जो की इसे पुराने वाले मॉडलों से बेहतर बनाते है | देश की जानी-मानी वाहन निर्माता कंपनी BAJAJ AUTO ने अपनी बेस्ट सेलिंग PULSAR सीरीज के दो मॉडलों को बिलकुल नए अवतार में पेश किया है, नए स्टाइल और एडवांस फीचर्स के साथ क्या होगी इनकी नयी कीमत आइये जानते है |
कीमत
BAJAJ AUTO ने दोनों अपडेटेड बाइक को लांच कर दिया है- अगर कीमत की बात करे तो पल्सर NS160 की शुरूआती कीमत 1.46 लाख रूपये एक्स शोरूम है और पल्सर NS200 की शुरूआती कीमत 1.57 लाख रूपये एक्स शोरूम रखी गयी है |
बदलाव
BAJAJ AUTO ने दोनों बाइक्स में नया LED हेडलैंप सेटअप दिए है, हालाँकि ये नई हेडलैम्प्स दिखने में रेगुलर मॉडल की तरह ही है लेकिन इन हेडलैम्प्स के अंदर बदलाव किये गए है, इनमे थंडर शेप LED डे टाइम रनिंग लाइट्स DRLs दिए गए है | बाकी इस गाडी के लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है वो पहले की तरह ही बोल्ड और मस्कुलर है और इसमें पेनल्स में भी कोई बदलाव नहीं किया गया है ताकि इस गाडी की कीमत भारतीय बाजार में कम से कम रख सकें |
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में साल 2024 में 10 नई गाड़िया आने को तैयार ! क्या आप भी इनमे से कोई गाडी खरीदने वाले है |
इंजन
दोनों बाइक्स में पावर फिगर और इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है, PULSAR सीरीज की NS160 में कंपनी पहली की तरह ही 160cc का इंजन दिया गया है जो की 17.03 bhp की शक्ति देता है और 14.6 Nm का टार्क जेनरेट करता है इस वेरिएंट को 5 स्पीड ट्रांसमिशन विकल्प के साथ जोड़ा गया है, वहीँ अगर बात करे पल्सर NS200 की तो इस गाडी में कंपनी ने 199cc का सिंगल सिलिंडर इंजन दिया है जो की 24.13 bhp की शक्ति और 18.74 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इस गाडी को 6 स्पीड ट्रांसमिशन विकल्प के साथ जोड़ा गया है |
फीचर्स
BAJAJ AUTO ने दोनों ही बाइक्स में डिजिटल डिस्प्ले दिया है, इनके इंस्ट्रूमेंट कंसोल में स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, आरपीएममीटर, फ्यूल लेवल, डिस्टेंस तो एम्प्टी और स्मार्ट फोन कनेक्टिविटी के फीचर्स भी दिया है | NS160 और NS200 में कंपनी ने स्मर्टफ़ोने कनेक्टिविटी के साथ कॉल या मैसेज नोटिफिकेशन, टर्न बाई टर्न नेविगेशन की भी सुविधा दी है, याकि की बाइक चलते समय भी आपको सारे अलर्टस मिलते रहेंगे |
डिज़ाइन
अगर इन दोनों बाइक्स के डिज़ाइन पैटर्न की बात करे तो इन बाइक्स के फ्रंट में आपको अप साइड डाउन फोर्क (USD) सस्पेंशन और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, रियर व्हील में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक दिए गए है | कंपनी ने इन दोनों बक्स में 17 इनचेस के व्हील दिए है | इन दोनों बाइक्स के फ्रंट में आपको 300 mm का डिस्क मिलने वाला है और रियर में 230 mm का डिस्क मिलने वाला है |
इसे भी पढ़ें- MAHINDRA THAR EARTH EDITION लॉन्च 15.40 लाख शुरुआती कीमत में ! डेजर्ट फ्यूरी सैटिन मैट कलर और 4-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन के साथ
डायमेंशन
अगर इन बाइक्स के ओवरऑल डायमेंशन की बात करे तो इस गाडी की लम्बाई 2017 mm, चौड़ाई 804 mm और ऊंचाई 1075 mm, पल्सर NS160 का ग्राउंड क्लीयरेंस 177 mm है और NS200 का ग्राउंड क्लीयरेंस 168 mm है और दोनों ही गाड़ियों की सीट हाइट 805 mm है | NS160 का वजन 151 किलोग्राम है और NS200 का वजन 156 किलोग्राम है |
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।