Baja Pulsar 180
Baja Pulsar 180

Baja Pulsar 180 – स्टाइलिश चमकदार ग्राफिक्स और एक आक्रामक रूप में लॉन्च करि गयी है , Baja Pulsar 180 की कीमत ₹1,07,904 /- है Ex-Showroom (Delhi).

Baja Pulsar 180

Baja Auto ने भारत में सबसे लोकप्रिय एंट्री-स्पोर्ट मोटरसाइकिल की लाइनअप को आगे बढ़ाते हुए नयी Baja Pulsar 180 को लॉन्च किया। Pulsar ने डिजाइन का एक स्टाइलिश संकेत दिया है जिसने देश में 150 cc+ सेगमेंट की बाइक में क्रांति की शुरुआत की। भारत में बजट स्पोर्ट्स बाइक के सेगमेंट में Pulsar एक जाना माना ब्रांड है और दशकों से बजाज भारत को ऐसी प्रतिभाशाली बाइक देते आया है और है और Pulsar 180 भी उनमे से ही एक है।

Baja Pulsar 180
Baja Pulsar 180

नए अवतार में स्पोर्टी स्प्लिट सीट्स, ब्लैक अलॉय व्हील्स और ’इनफिनिटी’ एलईडी टेल लैंप दिए गए हैं Pulsar 180 में। Pulsar 180 में 4-स्ट्रोक SOHC 2-वाल्व एयर कूल्ड BSVI कंप्लेंट DTS-i Fi इंजन से लैस है। यह 14.52 एनएम (6500 आरपीएम पर) और 8500 आरपीएम पर 12.52 किलोवाट पावर का पीक टॉर्क देता है। इसमें फ्रंट सस्पेंशन में टेलिस्कोपिक एंटी फ्रिक्शन बुश के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स और रियर सस्पेंशन में 5-वे एडजस्टेबल नाइट्रॉक्स शॉक अब्सोर्बर है।

क्यों खरीदें Baja Pulsar 180:-

नई पल्सर 180 उन ग्राहकों के तेजी से बढ़ते सेगमेंट को पूरा करती है जो प्रीमियम क्वालिटी, अत्याधुनिक, अच्छी शैली और पावर चाहते हैं। वर्तमान में, स्पोर्ट्स बाइकिंग सेगमेंट का 20% हिस्सा है Pulsar का। 180-200cc मोटरसाइकिल और नई पल्सर 180 के द्वारा, भारत में इस सेगमेंट में अपने नेतृत्व को मजबूत करते हुए, टेक्नोलॉजी और परफॉर्मेंस में अच्छी पेशकश करने वाले स्पोर्ट्स वाहन की तलाश करने वाले उपभोक्ताओं को रक अच्छा विकल्प दिया है, जो पिछले 20 वर्षों से है।

Baja Pulsar 180 Safety :-

Baja Pulsar 180

चालक की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए बजाज पल्‍सर 180 (Bajaj Pulsar 180) के फ्रंट और रियर दोनों व्‍हील्‍स में डिस्‍क ब्रेक और सड़क पर बेहतर हैंडलिंग के लिए सिंगल-चैनल एबीएस दिया गया है।

Baja Pulsar 180 Competitor’s :-

Baja Pulsar 180 के दावेदारों की बात करें तो मार्किट में इसका सिर्फ एक कड़ा दावेदार है औरवो है TVS Apache RTR 180 जो Rs. 1.08 Lakh की एक्सशोरूम कीमत की है, बाकि जितनी बाइक हैं सब महँगी हैं या कम पावर और की हैं।

इसे भी देखें :-

इसे भी पढ़ें :- Tata Safari लांच

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।  

धन्यवाद।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here