Audi Q4 e-tron : Audi ने Germany में अपनी नई गाड़ी Q4 etron और Q4 etron sportback को दुनियां के सामने लाया है। जल्द ही ये गाड़ियां अन्तर्राष्ट्रीय मार्किट में लांच होंगी और कुछ सालों में भारतीय मार्किट में भी इन गाड़ियों का आगमन हो सकता है।
Audi Q4 e-tron
Audi Q4 e-tron : यह दोनो गाडियां साल के अंत तक बाजार में आ जाएगी और यह गाडियां इसकी flagship गाड़ी से काफी सस्ती है जो की Etron है। मगर इस बात पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये दो evs Audi की पहली गाडियां होंगी जो अपनी VW group के मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक vehicle platform पर बनाई जाएंगी, जिन्हें MIB के नाम से जाना जाता है।
Audi Q4 e-tron इंटीरियर :-
Base model MEB बैटरी (उ52 kWh ) 55 kWh version पर बनाए गए हैं, और Audi का दावा है कि world level Q4 35 E-Tron लगभग 341 किमी की रेंज देगा,
जबकि Q4 स्पोर्टबैक 35 ई-ट्रॉन लगभग 349 किमी रेंज मिलेगी। इन वैरिएंट पर RWD सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर 168 hp और 310 Nm दे सकेगा।
मिड-रेंज Q4 40 ई-ट्रॉन को 82 kWh के बैटरी पैक (77 kWh ) और रियर एक्सेल पर इलेक्ट्रिक मोटर के साथ पेश किया जाएगा। यह पावरट्रेन 201 hp और 310 Nm देता है और WLTP पर 520 किमी की range देता है।
Q4 50 ई-ट्रॉन और Q4 50 स्पोर्टबैक ई-ट्रॉन, जो कि 77.0 kWh बैटरी पैक के साथ आती है,वही पे Q4 40 E-Tr में आपको दो इलेक्ट्रिक मोटर्स मिलते हैं एक फ्रंट एक्सल पर और दूसरा दूसरे पर रियर, एक AWD सेटअप भी इसमें दिया गया है। क्यू 4 50 ई-ट्रॉन डब्ल्यूएलटीपी पर 488 किमी प्राप्त करता है, जबकि स्पोर्टबैक संस्करण की सीमा 497 किमी है।
इसे भी पढ़ें :- लांच होने वाली हैं ये 10 गाड़ियां !
इसे भी पढ़ें :- Tata Nexon Xm
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद