New Audi A8L
New Audi A8L

Audi India ने आज भारत में अपनी फ्लैगशिप सेडान,  नई ऑडी ए8 एल के लिये बुकिंग चालू कर दी है। 3.0 लीटर टीएफएसआई इंजन, 48वी माइल्‍ड-हाइब्रिड सिस्‍टम और क्‍वाट्रो ऑल-व्‍हील ड्राइव का संयोजन करने वाली नई ऑडी ए8एल ड्राइविंग के जोशीले डायनैमिक्‍स देती है। ऑडी ए8 एल को बुकिंग की शुरूआती राशि 10,00,000 रूपये से बुक किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें :- 5 Confirmed CNG Cars Launch in 2022! खबर पक्की है

New Audi A8L
New Audi A8L

Audi India के हेड बलबीर सिंह ढिल्‍लन ने कहा, “हम आज अपनी फ्लैगशिप सेडान- नई ऑडी ए8 एल के लिये बुकिंग चालू कर रहे हैं। ऑडी ए8 एल के पास भारत में वफादार प्रशंसकों का आधार है और हमें विश्‍वास है कि यह खूबसूरत सेडान अपना मजबूत प्रदर्शन जारी रखेगी। नई ऑडी ए8 एल के साथ हम अपनी उत्‍पाद-सूची में फ्लैगशिप कारों पर लगातार केन्द्रित हैं, क्‍योंकि हमें अच्‍छी मांग मिलना जारी है।‘’

Audi A8L में आला दर्जे की लक्‍जरी, सुविधा और खूबियाँ हैं। नई ऑडी ए8 एल की पेशकश कस्‍टमाइजेशन के कई पैकेजेस के साथ होगी, जैसे इसमें रिक्‍लाइनर के साथ रियर रिलेक्‍सेशन पैकेज, फुट मसाजर और कई अन्‍य बेहतरीन फीचर्स शामिल हैं। ग्राहक अपनी निजीकृत ऑडी ए8 एल की बुकिंग और उसे पर्सनलाइज करने के लिये अपनी नजदीकी ऑडी इंडिया डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं या www.audi.in पर जा सकते हैं।

एक्सयूवी 700 का एडास ऐसे करता है काम 

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here