एथर एनर्जी ने लोगों को चौंकाते हुए भारत में अपना संचालन शुरू कर दिया है। कंपनी ने भारत में अपने दो नए इलेक्ट्रिक स्कूटरों को पेश किया है। बेंग्लूरू स्थित इस कंपनी ने एथर 340 को 1 लाख 9 हजार 750 रुपये व एथर 450 को 1 लाख 24 हजार 750 रुपये में लॉन्च किया है। ये कीमतें ऑन रोड हैं इसमें 22 हजार रुपये सब्सिडी, रोड टैक्स, रजिस्ट्रेशन कार्ड और इंश्योरेंस में शामिल है। फिलहाल ये दोनों ही स्कूटर सिर्फ बेंग्लूरू में ही बिकेंगे।

340 की कीमत 1.10 लाख रुपये जबकि ज्यादा क्षमता वाले 450 की कीमत 1.25 लाख रुपये है

कंपनी के उच्चाधिकारियों ने जानकारी दी है कि देश के 12 बड़े शहरों में कंपनी अपना ऑपरेशन 2020 तक शुरु करेगी। ऐसा करने के पीछे कंपनी का कहना है कि तब तक काफी शहरों के पास अपना चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार हो जाएगा। 2022 तक कंपनी 6500 चार्जिंग स्टेशन के विकास पर लगभग 130 करोड़ रुपये का निवेश कर रही है। कुछ साल पहले कंपनी ने एस340 के रूप में इस स्कूटर का प्रोटोटाइप प्रदर्शित किया था। इसे फिलहाल कंपनी दो वेरिएंट 340 व 450 में लेकर आई है। स्टाइलिंग के मामले में ये दोनों ही स्कूटर कमोवेश एक दूसरे से काफी मेल खाते हैं। जबकि क्षमता के मामले में 450 ज्यादा शक्तिशाली है। इसमें बड़ा मोटर, बड़ी बैट्री लगी है जिससे इसका आउटपुट भी ज्यादा है। एथर 340 में 4.4 केडब्‍ल्यू का मोटर लगा है जिसका टॉर्क रेटिंग 20 एनएम का है। इसका टॉप स्पीड 70 किमीप्रघं है और 5.1 सेकंड में यह 40 किमीप्रघं की गति पकड़ लेती है। एथर 450 में 5.4 केडब्‍ल्यू का मोटर लगा है जो कि 20.5 एनएम का उच्चतम टॉर्क प्रदान करता है। इसकी उच्च गति 80 किमीप्रघं की है और 0 से 40 की गति पकड़ने में इसे सिर्फ 3.9 सेकंड का वक्त लगता है। इन दोनों ही इलेक्ट्रिक स्कूटरों में लिथियम ऑयन बैट्री लगी है।

रेंज है जबर्दस्त
ये दोनों ही स्कूटर पावर और इकोनॉमी मोड में चलाए जा सकते हैं। एथर 340 की रेंज 60 किलोमीटर है जो कि पावर मोड में सिर्फ 50 किलोमीटर तक ही आ पाता है। एआरएआई का आंकड़ा 86 किलोमीटर का है जिसके कंफर्मेंशन का इंतजार कंपनी कर रही है। जबकि दूसरी ओर 450 की रेंज इकोनॉमी मोड में 75 किमलोमीटर और पावर मोड में 60 किलोमीटर है जबकि एआरएआई प्रमिणित रेंज 107 किलोमीटर है। महज 50 मिनट में इसकी बैट्री 80 फीसदी तक चार्ज हो जाती है।

बात फीचर्स की
फीचर्स की बात करें तो 340 और 450 दोनों ही स्मार्ट स्कूटर हैं और भारत में बिक रहे अन्य इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में इसमें ज्यादा फीचर्स दिए गए हैं। इन दोनों ही स्कूटरों में 7 इंच का दमदार टचस्क्रीन, एडाप्टिव एलईडी हेडलाइट, जीपीएस, चार्जिंग स्टेशन लोकेशन ट्रैकिंग, कस्टम यूजर इंटरफेस, डायग्नोस्टिक एलर्ट, पार्किंग ‌असिस्ट फंक्‍शन व कंबाइंड ब्रेक जैसे फीचर ‌दिए गए हैं। इस स्कूटर में छह एक्सिस आईएमयू भी दिए गए हैं जो कि काफी डिटेल में राइडिंग इंफॉर्मेंशन को कैल्‍क्यूलेट करते रहते हैं। इस स्कूटर के लिए अलग से मोबाइल एप भी कंपनी ने डिजाइन किया है जिससे बहुत सारी इंफॉर्मेंशन आपको मिलती रहेगी।

वारंटी व कंपनी का बैकग्राउंड
इन दोनों ही स्कूटरों पर एथर के तरफ से 2 साल या फिर 30 हजार किलोमीटर तक की वारंटी दी जा रही है। बैट्री पैक पर कंपनी के तरफ से अनलिमिटेड किलोमीटर पर तीन साल की वारंटी कंपनी के तरफ से ऑफर की जा रही है। एथर एनर्जी कंपनी की शुरुआत आईआईटी ग्रेजुएट तरुण मेहता और स्वप्निल जैन ने 2013 में की थी। इसका पहला प्रोटोटाइप स्कूटर 2016 में प्रदर्शित किया गया था। इस कंपनी को लगभग 1 मिलियन यूएस डॉलर का फंड 2014 में मिला था। लेकिन इससे सबसे बड़ी सफलता तब मिली जब हीरो मोटोकॉर्प ने 205 करोड़ का निवेश करते हुए कंपनी की 26 से 30 फीसदी तक की हिस्सेदारी खरीद ली। एथर ने बेंग्लूरू के व्हाइटफील्ड में अपना प्लांट लगाया है जिसकी मौजूदा क्षमता हर साल 20 हजार स्कूटर की है।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here