Ashok Leyland का नया ट्रक AVTR 4120 लांच करा गया है और इस ट्रक की Gross Vehicle Weight है 40.5 टन। यह भारत का पैहला ट्रक है जिसमे 4-axle 8×2 DTLA Truck(14-wheeler) मिलता है। क्या है और खास इस AVTR 4120 में आइये जानते हैं इस आर्टिल्स में।
Ashok Leyland AVTR 4120
Ashok Leyland AVTR 4120 के छमता यानी Gross Vehicle Weight की बात करें तो 40.5 टन है 4-axle 8×2 DTLA Truck(14-wheeler) है। इस ट्रक में आपको 5 टन अधिक पेलोड छमता मिलती है आम 8×2 trucks के मुकाबके में।
Ashok Leyland- COO, Mr. Anuj Kathuria,ने कहा की पिछले साल AVTR लांच हुआ था , जो भारत का पैहला मॉडुलर ट्रक प्लेटफार्म है जो सहायता करेगा अलग अलग तरह के Load-Road-Application में और customer की और कई ज़रूरतों में।
कुछ खास बातें इस नए Ashok Leyland AVTR 4120 की :-
- Gross Vehicle Weight 40.5 Ton (28 Ton with the lift axle up)
- GVW – 28T to 40.5T
- कम लगत में चलता है यह ट्रक
- अधिक और बेहतर माइलेज
- 12.5-tonne ड्यूल टायर लिफ्ट एक्सेल (DTLA)
- 200 HP engine
- iGen6 technology
- बेहतर power, performance और fluid efficiency
- 3 cabin options : N Cab, U cab, M cab
इसे भी पढ़ें :- Nissan Magnite non-turbo Customer Review
इसे भी पढ़ें :- Alto Next Gen
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।
धन्यवाद।