Aprilia SXR 125 को पियाजियो ग्रुप ने भारत में लांच कर दिया है और इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,14,994/- रुपये है। अत्यधिक रोमांचक और लोगों की भरपूर तारीफ बटोरी चुकी एप्रिलिया एसएक्सआर 160 का छोटा अवतार है Aprilia SXR 125. कंपनी का उद्देश्य है की इस गाड़ी के माध्यम से ग्राहकों को SR मॉडल जाई स्पोर्टी स्कूटर मिल सके एक प्रैक्टिकल पैकेज के साथ।
Aprilia SXR 125
Aprilia SXR 125 और Aprilia SXR 160 दोनों ही देखने में एक समान लगती हैं। Aprilia SXR 125 की डिजाइनिंग लेटेस्ट ग्लोबल डिजाइन की तर्ज पर की गई है। इसमें सिंगल सिलिंडर, 4 स्ट्रोक, एयरकूल्ड, 3 वॉल्व फ्यूल इंजेक्शन क्लीन एमिशन इंजन टेक्नोलॉजी फिट की गई है। यह 7,600 आरपीएम पर 9.52 पीएस की पीक पावर प्रॉड्यूस करता है।
कम्फर्ट :-
यूजर्स को सफर में बेहद सुहाना और आरामदायक अहसास कराने के लिए एप्रिलिया एसएक्सआर 125 में उन्हें बड़ी, लंबी, आरामदायक और बेहद कारीगरी से बनाई गई सीट दी गयी है। इन सीटों की सिलाई स्पेशल पैटर्न के साथ ग्रे और लाल रंग के धागों से की गई है। इस स्कूटर की बॉडी बेहद शार्प तरीके से जियोमेट्री जैसी लाइंस की शेप में बनाई गई है, जिससे यह कारीगरी का बेमिसाल नमूना नजर आता है। इसमें एसएक्सआर 160 की डायनेमिक प्रीमियम अपील की झलक नजर आती है।
इसे भी पढ़ें :- Bajaj Chetak की कीमतों में एक बार फिर हुई 27,000 रुपये की बढ़ोतरी
डिज़ाइन :-
इसके अनोखे और बेमिसाल लुक्स को 3 कोट एचडी बॉडी पेंट से निखारा गया है, जिसमें एप्रिलिया के बेहद खास स्टाइल में बने ग्राफिक्स को शामिल किया गया है। इसमें मैट ब्लैक डिजाइन और डार्क क्रोम के खूबसूरत एलिमेंट्स को शामिल किया गया है। इसमें एलईडी टेक्नोलॉजी से लैस दो क्रिस्टल हेडलाइट्स और आईलाइन पोजिशन लाइट्स को भी शामिल किया जाता है, जो फ्रंट इंडिकेटर के ब्लिंकर्स के साथ मिलकर जबर्दस्त रोशनी बिखेरेती है।
इसकी एलईडी टेललाइट्स के आसपास चमकते हीरे जैसी झलक मिलने का आभास मिलता है। इसके साथ ही इसके पीछे की ओर ब्लिंकर्स दिए गए हैं, जो एक साथ मिलकर पूरी तरह नए युग की आकर्षक अपील की कसौटी पर खरे उतरते हैं। एसएक्सआर 125 की पेशकश कॉम्बी ब्रेक सिस्टम (सीबीएस) के साथ की जा रही है, जिसमें वेंटिलेटेड डिस्क ब्रेक और दो पॉट्स कैलिपर भी हैं। एप्रिलिया एसएक्सआर 125 काफी आकर्षक रंगों में मिलेगी :-
ग्लॉसी रेड
मैट ब्लू
इसे भी पढ़ें :- TVS N Torq के बढे दाम !
ग्लॉसी वाइट
मैट ब्लैक
फीचर्स :-
210 वर्ग सेमी के मल्टी फंक्शनल ऑल डिजिटल क्लस्टर डिस्प्ले से लैस एसएक्सआर 125 में ढेरों खूबियां हैं। इसमें डिजिटल स्पीड इंडिकेटर, आरपीएम मोटर, माइलेज इंडिकेटर, एवरेज स्पीड और टॉप स्पीड डिस्प्ले और डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर जैसे कई फीचर्स दिए गये हैं। उपभोक्ता ब्लूटुथ मोबाइल कनेक्टिविटी एक्सेसरीज का भी ऑप्शन चुन सकते हैं, जो यूजर के मोबाइल को स्कूटर से कनेक्ट कर उन्हें कई तरह के कनेक्टिविटी फीचर्स का लाभ उठाने की सुविधा देता है। एसएक्सआर प्रीमियम स्कूटर 12 वोल्ट, 5.0 एएच एमएफ बैटरी से लैस है। इसकी फ्यूल कैपिसिटी 7 लीटर की है।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।