Apache RTR 160 और RTR 160 4V बाइक के ब्लैक एडिशन को लाने के बाद अब Apache RTR 160 Race Edition को लॉन्च किया है। TVS की यह बाइक कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है। यह पहले से ही एक स्पोर्टी बाइक है लेकिन रेस एडिशन ज्यादा स्पोर्टी दिखती है।तो इस बाइक में क्या कुछ है ख़ास चलिए जानते है।
TVS मोटर कंपनी ने Apache RTR 160 के Race Edition को लॉन्च कर दिया है । इस बाइक को कंपनी ने स्पोर्टी लुक वाला वर्जन बनाया है, जो पहले से ही एक स्पोर्टी बाइक थी। आइए Apache के इस नए एडिशन के बारे जानते हैं।
इसे भी पढ़ें – Bajaj Freedom 125 दुनिया की पहली CNG बाइक हुई लॉन्च ! ये है इसकी खासियत
TVS Apache RTR 160 Race Edition
TVS Motors ने Apache RTR 160 और Apache RTR 160 4V बाइक के ब्लैक एडिशन को लॉन्च करने के बाद अब Apache RTR 160 का Race Edition लेकर आई है। यह बाइक को और भी रेसर बनाने के लिए रेस एडिशन के साथ स्टाइलिंग को रिवाइज्ड किया है। इस एडिशन की खास बात इसकी मैट ब्लैक कलर स्कीम, रेस एडिशन लोगो, कार्बन फाइबर, रेस वाले ग्राफिक्स और लाल एलॉय व्हील है। इनकी वजह से यह बाइक ज्यादा स्पोर्टी दिखती है।
फीचर्स
TVS Motors की इस बाइक के फीचर्स और स्पेसीफिकेशन की बात करें तो इसमें फ्यूल इंजेक्शन, डुअल चैनल ABS और स्लिपर क्लच, स्मार्टएक्स कनेक्ट टेक्नोलॉजी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिवीटी दी गई है। इसके साथ ही इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिया गया है। इसमें LED हेड और टेल लैंप, नए बॉडी ग्राफिक्स और TVS कनेक्ट ऐप जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इसमें तीन राइडिंग मोड राइडर्स रेन, अर्बन और स्पोर्ट दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें रेस टेलीमेट्री, कॉल और SMS अलर्ट, गियर पोजिशन और गियर शिफ्ट इंडिकेटर के साथ-साथ लैप टाइमर, एडजस्टेबल ब्राइटनेस, क्रैश अलर्ट सिस्टम और GTT यानी की ग्लाइड थ्रू टेक जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।
इंजन
Apache RTR 160 के रेस एडिशन के इंजन की बात करें तो इसमें 159.7cc एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है, जो 16.04 bhp पीक पावर और 13.85 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
इसे भी पढ़ें – दुनिया की पहली CNG Bike आज होगी लांच ! क्या होंगे फीचर्स और कितनी होगी कीमत?
कीमत
Apache RTR 160 के रेस एडिशन बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,28,720 रुपये है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।