Alto K10 को मारुति सुजुकी 18 अगस्त को लॉन्च करने जा रही है। इसकी बुकिंग को कंपनी ने पहले ही लोगों के लिए खोल दिया है। कोई भी इस गाड़ी को महज 11 हजार रुपये की कीमत देकर अपने नजदीकी मारुति सुजुकी के डीलरशिप से बुक करवा सकता है। हाल ही में कंपनी ने इसके टीजर के जरिए बहुत सारी जानकारी लोगों तक पहुंचा दी है। पावर ऑन व्हील इस गाड़ी का रिव्यू भी बहुत जल्द लेकर आएगा। आपको बता दें Alto K10 में कंपनी के तरफ से बहुत बड़े बदलाव किए गए हैं।
Alto K10 का प्लेटफॉर्म
न्यू आल्टो K10 2022 हैचबैक प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसी प्लेटफॉर्म पर Celerio, S-Presso और wagonR भी आधारित है। मारुति सुजुकी आल्टो K10 को कंपनी12 वैरिएंट्स में पेश करेगी जिसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 4 वैरिएंट्स VXI, VXI (O), VXI+ और VXI+ (O) व STD, STD (O), LXI, LXI (O), VXI, VXI (O), VXI+ and VXI+(O) मनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध होंगे ।
Alto k10 फीचर्स
Alto K10 का बेसब्री से इंतज़ार करने वालो को इसमें और भी नए फीचर्स की उम्मीद थी जिसका ध्यान कंपनी ने रखा है। इसका इंटीरियर आल ब्लैक रखा जा रहा है जो कि इसके टीजर में देखा सकता है। एपल करप्ले और एंड्रॉयड ऑटो दोनों को स्पोर्ट करने वाला 7 इंच का टच स्क्रीन इंफोटैनमेंट सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम भी इसमें मिलेगा। इसका इंफोटेनमेंट सिस्टम वैसा ही होगा जैसे S-Presso और न्यू सेलेरियो में लगा है। इसके अलावा रिमोट की और चारों विंडो को इलेक्ट्रिक रखा गया है। सेफ्टी की बात करें तो इस हैचबैक में डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट आदि फीचर्स को जगह दी गई है।
इसे भी पढ़ें:-Hyundai Tucson का भारत में धमाल
Alto K10 पावर और इंजन
न्यू आल्टो K10 में K10C पेट्रोल इंजन दिया जा रहा है। ये वही इंजन है जिसे S-presso और सेलेरियो में भी प्रयोग जा रहा है। ये 1.0 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 6000 rpm पर 67 hp का पावर देता है और 3,500 rpm पर 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। मारुति सुजुकी इसमें ऑटोमैटिक गियरबॉक्स (AGS) के साथ ही 5 स्पीड में मैनुअल गियरबॉक्स दे रही है।
इसे भी पढ़ें:-Volvo 9600 भारत में लॉन्च
साइज और कलर
Alto K10 2022 पुरानी आल्टो से ज्यादा बड़ी होगी। इसकी लंबाई 3530 mm चौडाई 1490 mm और ऊंचाई 1520 mm है। इसका व्हीलबेस 2380 mm है जोकि पहले से 20 mm ज्यादा है। आल्टो K10 6 रंगो में उपलब्ध होगी – स्पीडी ब्लू, एअर्थ गोल्ड, सिल्की वाइट, सॉलिड वाइट, ग्रनैट वाइट और सीजलिंग रेड। सीजलिंग रेड कलर को कंपनी के टीजर में देखा जा सकता है।
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।