all-new TUCSON
all-new TUCSON

all-new Hyundai Tucson : वैश्विक स्तर पर Hyundai की सबसे अधिक बिकने वाली SUV में से एक TUCSON जल्द ही भारतीय बाजार में पेश होने वाली है। कंपनी अपनी  Hyundai  TUCSON के 4th Generation model को साल की दूसरी छमाही में पेश करेगी। आपको बता दें कि कंपनी वैश्विक स्तर पर Hyundai  TUCSON की 7 मिलियन से अधिक यूनिट्स बेच चुकी है।all-new Hyundai Tucson फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन, एडवांस फीचर्स व सेगमेंट लीडिंग टेक्नॉलाजी से परिपूर्ण है। कंपनी ने जो इसकी तस्वीरें जारी की हैं उनसे साफ पता चलता है कि ये लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन के साथ आएगी। कंपनी का कहना है कि इस कार को टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लक्ज़री चाहने वालों को ध्यान में रखते हुए भारतीय बाजार में पेश किया जाएगा।

इसे भी पढ़ें:-आ गई All-New Scorpio-N, देखें क्या मिलेगा

all-new TUCSON
all-new TUCSON

 

क्या बोले हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, अनसू किम

इस घोषणा पर हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के एमडी और सीईओ, अनसू किम ने कहा, “हुंडई कई तकनीकी में अग्रणी रही है all-new Hyundai Tucson इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी, फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, बेजोड़ सुरक्षा और स्मार्ट इनोवेशन के साथ एसयूवी खरीदारों को रोमांचित करने के लिए तैयार है। टक्सन ने 2004 में लॉन्च होने के बाद से दुनिया भर में 70 लाख से अधिक इकाइयों की बिक्री के साथ दुनिया भर के ग्राहकों के दिलों और दिमागों को मोहित किया है। एक साहसिक और गतिशील अपील और उन्नत सुविधाओं के साथ all-new Hyundai Tucson भारत में ग्राहकों की आकांक्षाओं को पूरा करेगी।”

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील। 

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here