Tata Motors
Tata Motors

Tata Motors ने बीते दिन किया गाड़ियों की कीमत बढ़ाने की घोषणा और 1 फरवरी से पूरे Tata Motors वाहन पोर्टफोलियो की कीमत को 0.7 प्रतिशत तक बढ़ाएगी । कंपनी से आई सूचना का पता डीलरशिप , शोरूम्स टाटा मोटर्स के नेटवर्क से चला । लेकिन अभी तक ये पता नही चला है कि गाड़ियों की कीमत बढ़ने के बाद , नई कीमतें क्या रखी जाएँगी। कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी ने भी अपने वाहनो के पोर्टफोलियो को कीमतों को बढ़ाया है उसी राह पर अब Tata Motors भी जा रहा है , और इसके बाद और भी कई कार निर्माता कंपनियां की गाड़ियों के दामों में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।

Tata Motors
Tata Motors

Tata Motors ने ये कहा है की ये कीमत सिर्फ पेट्रोल , डीजल ईंधन वाले वाहनों पर ही नही बल्कि इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी बढ़ाई जाएगी । नई टाटा पंच ईवी के आने के कुछ समय के बाद उसकी भी कीमत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी ।

इसे भी पढ़ें-KIA SELTOS डीजल मैन्युअल ट्रांसमिशन हुआ लांच कीमत 12 लाख !

Tata Motors और मारुति सुजुकी के अलावा, भी कई और कार निर्माता कंपनियां पिछले 2 महीने पहले ही कीमत बढ़ने के लिए तय कर चुकी है । गाड़ियों पर बढ़ती कीमतों का कारण, वाहन पर लगने वाला खर्च, कमोडिटी के भाव में तेजी, बढ़ती उत्पादन में लागत, और गाडी में उपयोग होने वाली वस्तुओं की बढ़ती कीमत को बताया है।

Tata Motors
Tata Motors

सब कार निर्माता कंपनियों के पोर्टफोलियो को देखते हुए 2024 में ग्राहकों के ऊपर दबाव और बढ़ जायेगा । लेकिन इसी के साथ कार निर्माता कंपनियों को उम्मीद है की बढ़ती कीमतों को देखने के बाद भी उनकी गाड़ियां बिकती रहेंगी और आगे चलके कंपनी गाड़ियों की कीमत कम भी कर सकती है |

इसे भी पढ़ें-MAHINDRA THAR समेत और कई गाड़ियों के बढे दाम जाने कितने !

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here