वाहन निर्माता कंपनी टाटा ने अपने सबसे सफल कमर्शियल व्हीकल Tata Ace को एक नए अवतार के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है. कंपनी ने आज Tata Ace EV के नाम से Electric Commercial vehicle भारत में पेश किया है. लांच होने के बाद एक दिन के अंदर ही 39 हजार से अधिक लोगों ने इसे बुक कर लिया है. आपको बता दें कि कंपनी की ओर से अभी तक इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है और न ही अभी इसकी डिलीवरी शुरू हुई है। उम्मीद है कि जुलाई से अगस्त के बीच कंपनी इसकी डिलीवरी शुरु कर देगी. टाटा Amazon, Big Basket, City Link, DOT, Flipkart, LetsTransport, MoEVing, और Yelo EV जैसी ई-कॉमर्स कंपनी व लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स की मदद से बुकिंग की गई यूनिट्स को डिलीवर करेगी।
इसे भी पढ़ें :-Audi India ने New Audi A8L की बुकिंग शुरू की
रेंज,बैटरी और मोटर
Tata Ace EV कंपनी का पहला प्रोडक्ट है जिसमें EVOGEN पावरट्रेन दिया गया है। Tata Ace EV में 21.3kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी दावा करती है कि ये बैटरी एक बार चार्ज होने पर 154 किलोमीटर की शानदार रेंज देगी। इस Electric Commercial vehicle में जो मोटर दिया गया है उसमें 36bhp की अधिकतम शक्ति व 130Nm का पीक टॉर्क निकलता है. Tata Ace EV में आपको रेगुलर और फास्ट चार्जिंग दोनों ही विकल्प मिल जाएंगे. इस Electric Commercial vehicle में एडवांस बैटरी कूलिंग सिस्टम और रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम जैसे तमाम एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. इन फीचर्स की मदद से Tata Ace EV की ड्राइविंग रेंज को और बेहतर किया जा सकेगा.
अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।