Next Gen Polo : जैसे कि आप सब जानते होंगे की Volkswagen Polo को पहली बार 2010 में भारत में लॉन्च किया गया था और आज तक लगभग एक समान रही है। अब company ने आखिरकार भारतीय बाजार में Polo की अगली पीढ़ी को पेश करने का फैसला किया है, लेकिन international model के बराबर नहीं है, जो पहले से ही एक generation आगे है।
Next Gen Polo
भारत में VW Polo MQB A0 IN प्लेटफॉर्म पर आधारित है। VW ने पहले इस गाड़ी के दूसरे जेनरेशन को इसलिए नही लाया क्योंकि तब इसकी भारतीय कीमत ज्यादा होती मगर अब हालत अलग हो चुके हैजब से नई i20 बाजार में आई है।
Next Gen Polo New Updates
इस बार गाड़ी आगे से लेके पीछे तक हर जगह से upgrade हो के आयेगी। अपको आगे की तरफ और पीछे की तरफ नए bumpers, new LED HEADLAMP WITH DRL, automatic rain sensing vipers आदि चीजे दिख सकती है इस गाड़ी में।
Next Gen Polo : इंटीरियर
इस बार इस गाड़ी को बहुत अच्छा और बहुत ही premium वाला interior upgrade मिलेगा जिसमे एक अच्छा infotainment system, driving modes, ventilated seats, sunroof, ambient lighting, dual zone ac आदि चीजे दिख सकती है।
Next Gen Polo : इंजन
इस गाड़ी को इस बार एक नया इंजन मिलेगा जो की 1.0-लीटर TSI पेट्रोल इंजन है, 110 पावर और 175 एनएम टॉर्क देता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल transmission या 6-स्पीड automatic transmission के साथ पेश किया जाएगा। एक कम कीमत वाला मॉडल भी हो सकता है जिसमें 1.0-लीटर MPI पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 75 पीएस पावर और 95 एनएम टॉर्क देता है। यह केवल 5-स्पीड मैनुअल Transmission के साथ पेश किया जाएगा।
जब तक Next Gen Polo लांच नहीं हो जाती तब तक कजे लिए देखें भारत में अभी बिकनेवाली पोलो का वाक अराउंड :-
इसे भी पढ़ें :- 5 Reasons To Buy Alcazar Over Creta