Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review
Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review

Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review : तो आज मैं फिर आपके लिए एक और बहुत अच्छी गाड़ी का Customer review लेके हाजिर हूं जो कि Maruti Suzuki Swift Lxi है। यह गाड़ी का base model है जो की petrol engine के साथ है। यह गाड़ी इन्होने 6.35 Lakh में ली है। मारुति की गाड़ियां जेब पर काम भारी पड़ती है और इनके service आसानी से हो जाती है।

Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review

Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review
Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review

इनका maruti suzuki पर trust है जिस कारण इन्हें maruti को लेते समय ज्यादा सोचना समझना न पड़ा। Maruti Suzuki के service station भारत के हर कोने में मिल जायेगा, और रही बात गाड़ी की तो मारुति की गाड़ियां भी safe होती है।

Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review : Customers Opinion :-

Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review

इन्होंने इस गाड़ी को मानेश्वर तक सबसे लंबा चलाया है। इन के मुताबिक यह गाड़ी पुरानी Swift से पूरी तरह से बदल गई है जिस कारण यह गाड़ी बहुत अच्छी लगती है। यह गाड़ी 100–120km/hr बड़े आराम से चलती है आपको बिलकुल डर नहीं लगता है और performance से यह पूरी तरह से संतुष्ट है और गाड़ियों के हिसाब से बहुत अच्छी है।

Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review : बेस मॉडल लेना चाहिए ?

Maruti Suzuki Swift Lxi Customer Review : इस गाड़ी का कंफर्ट भी बहुत अच्छा है जिस कारण आप इस गाड़ी को कही बिना सोचे समझे ले जा सकते है। आपको इस गाड़ी में pickup, brake आदि बहुत अच्छे मिलते है। आपको Base model में बहुत कुछ मिल जाता है जिस कारण अगर base model भी लेते है तो आपको कुछ ज्यादा लगवाने की जरूरत नहीं पड़ता है।अगर आप base model लेके acesories लगवाते है कंपनी सब जो की बहुत अच्छी बात है।

अपको इस गाड़ी से कभी भी बिल्कुल भी निराशा नहीं होगा। जिस कारण आपको कभी यह नहीं लगता की आपने कोई खराब गाड़ी खरीद ली है ।

इसे भी पढ़ें :- Volkswagen T-Roc Bookings Started

इसे भी पढ़ें :- Scorpio 2021

अगर आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

धन्यवाद 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here