Hyundai क्रेटा के लॉन्च का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 16 मार्च को कंपनी नई क्रेटा को घरेलू बाजार में लॉन्च करने जा रही है. जिसकी प्री- बुकिंग पहले से ही शुरू हो चुकी है और एक महीने के भीतर क्रेटा की 10 हजार बुकिंग्स हो चुकी है. कंपनी अपनी नई क्रेटा को E, EX, S, SX और SX (O) वेरियंट में उतारेगी. इन वेरिएंट्स में क्या-क्या फीचर्स होगें इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुकता है. इसलिए लॉन्च से पहले ही हम आपके लिए कार के तमाम वेरिएंट्स के फीचर्स की जानकारी लेकर आए हैं.
इंजन
इंजन की बात करें तो नई क्रेटा में किआ सेल्टोस का बीएस6 इंजन लगाया गया है. इसमें 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल टर्बो डीजल और 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन शामिल है. तीनों इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स दिया गया है. 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन दिए जा रहे हैं. इसके अलावा नई क्रेटा के डीजल इंजन में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा
Hyundai Creta E
Creta E कार का बेस वेरियंट है. ये कार में डीजल इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. इसमें प्रोजेक्टर हेडलाइट्स,LED टेल लैंप्स, 16-इंच स्टील व्हील्स, कीलेस एंट्री, ब्लैक और बेज अपहोलस्ट्री, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, रिअर एसी वेंट्स, डुअल एयर बैग्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एबीएस के साथ ईबीडी, रिअर पार्किंग सेंसर्स जैसे तमाम फीचर्स शामिल किए गये हैं.
Hyundai Creta EX
क्रेटा के EX वेरिएंट में सिर्फ 1.5 लीटर इंजन मिलेगा. इस मॉडल में बेस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा 8-इंच Arkamys साउंड मूड सिस्टम के साथ चार स्पीकर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, शार्क फिन एंटीना और वॉयस रिक्ग्निशन फंक्शन दिया गया है.
Creta S
क्रेटा का इस वेरियंट में भी 1.5 लीटर इंजन होगा. बेसिक फीचर्स के अलावा इसमें नए स्टील व्हील्स, फॉग लैंप्स, सिल्वर रूफ रेल्स, क्रोम ग्रिल, रिअर पार्किंग कैमंरा, रिअर यूएसबी चार्जर, ड्राइवर रिअर व्यू मिरर, क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप्स और रिअर मैनअल कर्टन जैसे फीचर्स भी मिलेंगे.
Creta SX
क्रेटा SX तीन इंजन के साथ आएगी. इस वेरियंट में मैनुअल के साथ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा. मैनुअल इंजन के साथ 17-इंच सिल्वर अलॉय व्हील्सस रिअर डिस्क ब्रेक्स, एलईडी हेडलाइट्स, पेनोरैमिक सनरूफ, इलेक्ट्रिक फोल्डिंग ORVM, 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस चार्जर, किर्लाइनिंग रिअर सीट्स, एंबियंट लाइटिंग मिलेगी.
SX ऑटोमैटिक वेरिएंट में 1.5 लीटर का इंजन पैडल शिफ्टर्स, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एयर प्योरिफायर, ट्रैक्शन कंट्रोल और ड्राइव मोड सिलेक्ट का फीचर दिया गया है.
वहीं टर्बो पेट्रोल इंजन मॉडल की बात करें तो इसमें 17-इंच ग्रे अलॉय व्हील्स, ऑल ब्लैक अपहोस्ट्री, ऑरैंज कलर पैक इनसाइड, रिअर स्पॉयलर, ट्विन टिप एग्जास्ट और ड्राइव मोड्स भी मिलेगा.
Creta SX (O)
SX(O) क्रेटा का सबसे टॉप वेरियंट हैं. ये वेरिएंट में तीनों इंजन का विकल्प मिलेगा. इसमें SX वेरियंट में मिलने वाले फीचर्स के अलावा डायमंड कट अलॉय व्हील्स, दो एक्सट्रा एयरबैग्स, फ्रंट पैसेंजर के लिए हाइट एडजस्टेबल सीट बेल्ट्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट्स, बोस साउंड सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, आर्टिफिशियल लेदर अपहोस्ट्री दिया जाएगा. यह सभी फीचर मैनुअल वर्जन में होंगे वहीं 1.4 लीटर ऑटोमैटिक में ग्रिल पर गहरा क्रोम साथ ही 17-इंच के ग्रे रंग में अलॉय व्हील्स दिए जाएंगे.