XUV300 को लॉन्चिंग डेट सामने आ चुकी है। महिंद्रा अपनी इस गाड़ी को प्रेम दिवस यानी कि वैलेनटाइनडे 14 फरवरी को लॉन्च करने जा रही है। महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी इस गाड़ी से फोर्ड ईकोस्पोर्ट, टाटा नेक्सॉन, हुंडई क्रेटा व मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। इसकी आधिकारिक बुकिंग थोड़े दिन पहले ही कंपनी ने शुरू की थी। आपको अगर ये गाड़ी पसंद आ रही है तो आप भी इसकी बुकिंग सिर्फ 20 हजार रुपये देकर करवा सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इसकी कीमत 8 से 12 लाख रुपये के बीच में रहेगी।

इस गाड़ी में सांगयोंग टिवोली का प्लेफॉर्म मोडीफाई करके लगाया गया है जिससे ये सब फोर मीटर की साइज की बन जाए। अपनी छोटी लंबाई के होने के बावजूद एक्सयूवी 300 इस सेगमेंट की सबसे चौड़ी गाड़ी है। इस गाड़ी की सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसके बेस वेरिएंट डब्‍ल्यू 4 में भी एयरबैग, एबीएस, डिस्क ब्रेक चारों पहियों पर, एलईडी टेल लाइट और चारों पावर विंडो मिलेंगे जबकि इसके टॉप वेरिएंट में डब्‍ल्यू 8 में फ्रंट पार्किंग सेंसर, 17 इंच डायमंड कट एलॉय व्हील, ड्यूल जोन ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 8 इंच टचस्क्रीन, सनरूफ और 7 एयरबैग दिए गए हैं।

इसमें दो इंजन विकल्प होंगे एक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल दिया गया है जो कि 200 एनएम का टॉर्क जबकि 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो कि मराजो मे अपनी भूमिका निभा रहा है। यह इंजन 123 एचपी और 300 एनएम का टॉर्क देता है। 6 स्‍पीड मैनुअल दिया गया है जबकि ऑटोमेटिक बाद में इसमें पेश किया जाएगा।

वीडियो देखें ः-

 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here