वित्त वर्ष खत्म होने से ठीक पहले अब बड़ी खुशखबरी सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने दी है। इस जापानी मोटरसाइकिल कंपनी ने अपनी प्रीमियम महंगी मोटरसाइकिलों पर बड़ी कटौती की है। यह कटौती इसलिए की गई है क्योंकि हाल ही में सेंट्रल बोर्ड ऑफ एक्साइज एंड कस्टम(सीबीईसी) ने अपनी नीति घोषित की है जिसके चलते कंपलीटली नॉक्ड डाउन (सीकेडी) और कंपलीटली बिल्ड यूनिट पर कस्टम ड्यूटी घटा दी गई है। इसका फायदा हर उस कंपनी को होगा जो इसके तहत मोटरसाइकिलों को बाहर से भारत में लाकर बेचते हैं।
सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने बड़ी मोटरसाइकिलों की कीमतों में की बड़ी कटौती
सुजुकी की सुपरबाइक जीएसएक्स आर1000 आर जो कि सीबीयू के तहत भारत में बेची जाती है अब इसकी कीमत 19 लाख 80 हजार रुपये जबकि सीकेडी के तहत बिकने वाली हायाबूसा की कीमत 13 लाख 59 हजार रुपये एक्सशोरूम दिल्ली हो गई है।
इस बात की जानकारी देते हुए एसएमआईपीएल के ईवीपी सजीव राजाशेखरन ने बताया कि,”हम सरकार के तरफ से मिल रहे इस फायदे को पूरी तरह से अपने ग्राहकों को देना चाहते हैं जिसके तहत ये फैसला लिया गया है। सरकार के इस फैसले से अब प्रीमियम मोटरसाइकिलों को और बढ़ावा मिलेगा और हमें इस बात की बेहद खुशी है। “