Skoda Kylaq लॉन्‍च से पहले फिर हुई टेस्टिंग के दौरान स्‍पॉट
Skoda Kylaq लॉन्‍च से पहले फिर हुई टेस्टिंग के दौरान स्‍पॉट

Skoda Kylaq :- Skoda की ओर से जल्‍द ही नई SUV के तौर पर Kylaq को लाने की तैयारी की जा रही है। नवंबर में इसके लॉन्‍च से पहले कंपनी इसे टेस्ट कर रही है। जिस दौरान इसे फिर से स्‍पॉट किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस यूनिट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। वह इसका बेस वेरिएंट हो सकता है। SUV की क्‍या जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

Kylaq SUV
Kylaq SUV

भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग रहती है। इस सेगमेंट में पहले से ही कई प्रमुख वाहन निर्माता अपने उत्‍पाद ऑफर करती हैं। लेकिन अब चेक रिपब्लिक की वाहन निर्माता Skoda की ओर से भी इस सेगमेंट में नई गाड़ी लाने की तैयारी की जा रही है। SUV के लॉन्‍च से पहले इसे टेस्टिंग के दौरान फिर देखा गया है। SUV की क्‍या जानकारी सामने आई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Top CNG Car Under 10 Lakh:- 10 लाख रुपये से कम कीमत पर CNG में आती हैं ये 4 SUVs, Maruti से लेकर Tata तक हैं शामिल !

Kylaq SUV
Kylaq SUV

टेस्टिंग के दौरान फिर स्‍पॉट हुई Skoda Kylaq

Skoda Kylaq को भारतीय बाजार में छह नवंबर को लाया जाएगा। इसके पहले कंपनी इस SUV की लगातार टेस्टिंग कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जानकारी मिल रही है कि जिस यूनिट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है वह इसका बेस वेरिएंट हो सकता है।

Skoda Kylaq :- डिज़ाइन

SUV के बेस वेरिएंट में भी कंपनी की ओर से स्प्लिट हेडलाइट्स को दिया जाएगा। हालांकि इसमें LED की जगह हेलोजन लैंप दिए जाएंगे। फ्रंट ग्रिल और एयर वेंट्स को भी अन्‍य वेरिएंट्स की तरह ही रखा जाएगा। इसमें 16-इंच के स्‍टील व्‍हील्‍स को दिया जाएगा। इसके अलावा इसके फ्रंट में तो डिस्‍क ब्रेक होंगे लेकिन रियर में ड्रम ब्रेक मिलेंगे। SUV में रियर वाइपर और वॉशर भी नहीं होगा। जो इसके अन्‍य वेरिएंट में दिया जाएगा। SUV में फैब्रिक सीट्स, एनालॉग इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, मैनुअल रियर व्‍यू मिरर, फ्रंट सीट पर कप होल्‍डर्स और मैनुअल हैंड ब्रेक बेस वेरिएंट में मिल सकते हैं।

Kylaq SUV
Kylaq SUV

Skoda Kylaq :- सेफ्टी फीचर्स

Kylaq SUV में कंपनी की ओर से कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स को बेस वेरिएंट से ही दिया जाएगा। इसमें 25 से ज्‍यादा एक्टिव और पैसिव फीचर्स, स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल असिस्‍ट, ट्रैक्‍शन कंट्रोल, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई सेफ्टी फीचर्स को इसमें दिया जा सकता है।

Skoda Kylaq :- इंजन

जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से Skoda Kylaq में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 114 BHP की शक्ति के साथ 178 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसी इंजन का उपयोग Skoda अपनी Slavia और kushaq में भी करती है।

Kylaq SUV
Kylaq SUV

Skoda Kylaq :- कीमत

स्कोडा की ओर से इसके लॉन्‍च के समय ही सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कंपनी की ओर से इसे आठ लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्‍च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – Mahindra Thar Roxx Waiting:- Thar Roxx की वेटिंग से हैं परेशान, तो इन 5 विकल्‍पों पर करें विचार !

Skoda Kylaq :- मुकाबला

Skoda Kylaq को कंपनी Compact SUV Segment में लॉन्‍च करेगी। ऐसे में इसका सीधा मुकाबला Maruti Brezza, Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV 3XO, Tata Nexon जैसी दमदार SUV के साथ होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here