Top CNG Car Under 10 Lakh:- पेट्रोल और डीजल के साथ ही कई कंपनियों की ओर से अपनी कुछ SUV को CNG के विकल्प के साथ भी ऑफर किया जाता है। 10 लाख रुपये से कम की कीमत पर CNG के साथ कौन सी SUV भारतीय बाजार में उपलब्ध हैं। CNG SUV के कितने वेरिएंट कंपनियों की ओर से उपलब्ध करवाए जाते हैं और उनकी कीमत क्या है। आइए जानते हैं।
पेट्रोल के महंगा होने के साथ ही डीजल कारों पर 10 साल के बाद NCR में बैन के कारण कंपनियों की ओर से CNG ईंधन के साथ कुछ SUV को ऑफर किया जाता है। हम इस खबर में आपको ऐसी 4 SUV की जानकारी दे रहे हैं, जिनको CNG के साथ 10 लाख रुपये से कम कीमत पर दिवाली 2024 के मौके पर आसानी से खरीदा जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Mahindra Thar Roxx Waiting:- Thar Roxx की वेटिंग से हैं परेशान, तो इन 5 विकल्पों पर करें विचार !
Top CNG Car Under 10 Lakh:- Maruti Brezza
देश की प्रमुख वाहन निर्माता Maruti की ओर से 10 लाख रुपये से कम कीमत पर Maruti Brezza को CNG के साथ ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस SUV के LXI वेरिएंट को 10 लाख रुपये से कम में खरीदा जा सकता है। Maruti की ओर से इस वेरिएंट को 9.29 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर बिक्री लिए उपलब्ध करवाया जाता है।
Top CNG Car Under 10 Lakh:- Tata Nexon
Tata Motors की ओर से कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Tata Nexon को CNG के साथ ऑफर किया जाता है। इसे भी 10 लाख रुपये से कम कीमत पर खरीदा जा सकता है। कंपनी की ओर से इसे CNG के साथ Smart (O) वेरिएंट को लाया जाता है। जिसकी एक्स-शोरूम कीमत नौ लाख रुपये रखी गई है।
Top CNG Car Under 10 Lakh:- Tata Punch
Nexon के अलावा Tata की ओर से Punch को भी CNG ईंधन विकल्प के साथ लाया जाता है। इस SUV को CNG के साथ Pure वेरिएंट से ऑफर किया जाता है। Tata Punch CNG Pure वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.23 लाख रुपये है। Tata Punch CNG के टॉप वेरिएंट को भी 10 लाख रुपये से कम 9.90 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें – Top Bikes Under 75000:- भारत में मिलने वाली सस्ती बाइक Hero, Honda से लेकर TVS, Bajaj तक शामिल !
Top CNG Car Under 10 Lakh:- Hyundai Exter
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai भी 10 लाख रुपये से कम कीमत में अपनी SUV Exter को CNG के साथ ऑफर करती है। कंपनी की इस SUV के एस वेरिएंट से CNG को लिया जा सकता है। SUV के एस CNG वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट को भी 9.38 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।