Hyundai Creta EV :- साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन Cars And SUVs को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी की ओर से Creta EV को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है। मास सेगमेंट में कंपनी की ओर से इस EV को कितनी रेंज के साथ और कब तक लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Hyundai की ओर से भारत में कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से Mid Size SUV के तौर पर Creta को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाया जाता है। कंपनी इसके इलेक्ट्रिक वर्जन को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इस SUV को कितनी रेंज, फीचर्स और इंटीरियर के साथ इसे कब तक लॉन्च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। तो चलिए जानते है इस Hyundai Creta EV के बारे में।
इसे भी पढ़ें – Mahindra SUVs Waiting Period :- Diwali 2024 में कर रहे हैं Scorpio, XUV 700 और थार लाने का विचार, जान लें कितना है वेटिंग पीरियड !
आएगी Hyundai Creta EV
Hyundai की ओर से कम कीमत वाले मास सेगमेंट में जल्द ही नई गाड़ी EV को लाने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी की ओर से Creta EV को जल्द लॉन्च कर दिया जाएगा। यह Hyundai की ओर से ऑफर की जाने वाली सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक SUV होगी। मौजूदा समय में कंपनी इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Ioniq5 को ऑफर करती है।
Hyundai Creta EV :- टेस्टिंग
लॉन्च से पहले Hyundai Creta EV की टेस्टिंग की जा रही है। भारत में अलग अलग परिस्थितियों में इसे चलाकर देखा जा रहा है और जरुरत के मुताबिक उसे अपडेट भी किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान ही इसे कई बार देखा जा चुका है।
Hyundai Creta EV :- फीचर्स
SUV को कुछ समय पहले ही टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। जिसमें इसके इंटीरियर की जानकारी मिल रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, सेंट्रल कंसोल में बटन पैनल, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, की-लैस एंट्री, रियर AC वेंट्स, वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स को दिया जाएगा। इसके अलावा इसमें ICE वर्जन की तरह ही इंटीरियर को दिया जा सकता है। सेफ्टी के लिए एसयूवी में ADAS, एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और छह एयरबैग जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
Hyundai Creta EV :- बैटरी पैक और रेंज
कंपनी की ओर से इसमें बैटरी के दो विकल्प दिए जा सकते हैं। जिनमें 50kWh और 60 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जा सकता है। जिससे एसयूवी को सिंगल चार्ज के बाद करीब 500 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है।
इसे भी पढ़ें – Renault Triber :- इस दिवाली अपनी फैमिली को दें सरप्राइज! मात्र 6 लाख में घर लाएं ये 7-सीटर कार !
Hyundai Creta EV :- कब होगी लांच
कंपनी की ओर से आधिकारिक तौर पर जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे जनवरी 2025 में होने वाले Bharat Mobility में पेश किया जाएगा और अगले साल की पहली तिमाही में डिलीवरी शुरू कर दी जाएंगी।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील