Carens EV और Creta EV टेस्टिंग के दौरान वाराणसी में एक साथ हुई स्पॉट
Carens EV और Creta EV टेस्टिंग के दौरान वाराणसी में एक साथ हुई स्पॉट

Carens EV और Creta EV अगले साल 2025 में लॉन्च हो सकती है। इसके पीछे की वजह इन दोनों को बार-बार भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान देखा जाना है। इस बार तो Creta EV & Carens EV दोनों को एक साथ वाराणसी में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। आइए जानते हैं दोनों ही इलेक्ट्रिक कारों में कौन-कौन से फीचर्स देखने के लिए मिले हैं।

आने वाले कुछ वर्षों में EV सेगमेंट में तकरीबन सभी वाहन निर्माता कंपनियां अपने कई इलेक्ट्रिक कार लेकर आने वाली है। इसकी शुरुआत कई कंपनियां कर भी चुकी है। वहीं, साल 2024 के शुरुआत में Hyundai और Kia अपनी-अपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल लेकर आने वाली है, जो Carens EV और Creta EV होंगी। इन दोनों ही मॉडल को हाल में टेस्टिंग के दौरान वाराणसी में एक साथ स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं कि यह दोनों किन फीचर्स के साथ आ सकती हैं।

इसे भी पढ़ें – Mercedes Benz AMG G63 Facelift बेहतरीन फीचर्स के साथ हुई लॉन्‍च, कीमत 3.60 करोड़ रुपये !

Carens EV में क्या दिखा?

Carens EV
Carens EV

Carens EV इसके ICE फेसलिफ्ट पर बेस्ड होने वाली है, जिसे साल 2025 में लॉन्च किया जाएगा। टेस्टिंग के दौरान जिस मॉडल को स्पॉट किया गया उसमें नए अलॉय व्हील देखने के लिए मिले हैं। चूंकि यह ICE फेसलिफ्ट मॉडल पर बेस्ड होने वाली है तो इसका फ्रंट फेसिया में कुछ बदलाव देखने के लिए मिल सकता है। Carens EV और ICE Carens फेसलिफ्ट के शीट मेटल एक समान हो सकते हैं। इसमें पहले से बेहतर सस्पेंशन सेटअप देखने के लिए है।

Carens EV को 6-सीटर और 7-सीटर दोनों ऑप्शन में पेश किया जा सकता है। वहीं, इसे 10.25-इंच स्क्रीन, एक 360 डिग्री कैमरा और एक पैनोरमिक सनरूफ से लैस किया जा सकता है। साथ ही Carens EV में ADAS जैसे एडवांस फीचर्स भी देखने के लिए मिल सकते हैं।

Creta EV में क्या दिखा?

Creta EV
Creta EV

टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई Creta EV में ICE वर्जन के समान ही सिल्हूट है। टेस्टिंग मॉडल में नया अलॉय व्हील डिजाइन दिया गया है। इसके एयरोडायनामिक को बेहतर किया गया है। इसका ड्रैग यूनिट कम दिखा, जो इसके परफॉर्मेंस को बढ़ा सकते हैं। इसके आगे की तरफ बदलाव देखने के लिए मिल सकते हैं। इसके अंडरपिनिंग को उजागर करने के लिए एक बंद ग्रिल और स्पेशल बैजिंग देखने के लिए मिले हैं।

Creta EV को पहले भी टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया जा चुका है। उस समय इसमें 3-स्पोक डिजाइन वाला नया गोलाकार स्टीयरिंग व्हील देखने के लिए मिला था। टेस्टिंग मॉडल के अपहोल्स्ट्री पर स्पेशल ‘CRETA इलेक्ट्रिक’ की बैजिंग भी देखने के लिए मिले हैं। Creta EV में नए नए इंटीरियर थीम ऑप्शन देखने के लिए मिल सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – Bajaj Pulsar N125 Vs TVS Raider 125 :- कीमत, फीचर्स और इंजन के मामले में कौन ज्यादा बेहतर !

Creta EV: कैसे होंगे फीचर्स

Creta EV में ड्यूल 10.25-इंच स्क्रीन, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें और पैनोरमिक सनरूफ देखने के लिए मिल सकता है। साथ ही लेदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, USB पोर्ट और वायरलेस चार्जर भी हो सकता है। इसमें 45-kWh बैटरी पैक देखने के लिए मिल सकती है, जो 138 hp इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा हुआ होगा। यह पूरी तरह से चार्ज होने के बाद करीब 450 किमी तक का रेंज दे सकती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here