Bajaj Pulsar N125 लांच, मिलेगी ज्‍यादा ग्राउंड क्लियरेंस
Bajaj Pulsar N125 लांच, मिलेगी ज्‍यादा ग्राउंड क्लियरेंस

Bajaj Pulsar N125 :- देश की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto की ओर से भारतीय बाजार में नई Pulsar N125 को लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इस बाइक में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन बाइक में मिलता है और इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता Bajaj Auto ने 125cc सेगमेंट में नई बाइक के तौर पर Bajaj Pulsar N125 को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस बाइक में किस तरह के फीचर्स को दिया है। इसमें कितना दमदार इंजन दिया गया है। बाइक को कितने वेरिएंट में लाया गया है और इसकी एक्‍स शोरूम कीमत क्‍या तय की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV700 EV टेस्टिंग के दौरान फिर हुई स्‍पॉट, मिलेगी 500 किलोमीटर की रेंज !

Pulsar N125
Pulsar N125

Bajaj Pulsar N125 लांच

Bajaj की ओर से 125cc सेगमेंट में बेहतरीन फीचर्स और दमदार इंजन के साथ नई बाइक Bajaj Pulsar N125 को लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस बाइक को कुल दो वेरिएंट में लाया गया है

Bajaj Pulsar N125 :- इंजन

Bajaj Pulsar N125 को बाजार में 124.58cc की क्षमता के इंजन के साथ लाया गया है। जिससे इसे 12 PS की पावर और 11 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक में 5-स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है। इसमें 17 इंच के टायर दिए गए हैं।

Bajaj Pulsar N125 :- फीचर्स

Pulsar N125
Pulsar N125

Bajaj की ओर से नई Pulsar N125 में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें फ्रंट डिस्‍क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक के साथ CBS सिस्‍टम दिया गया है। इसके अलावा बाइक में ISG, किक स्‍टार्ट, मोनोक्रोम LCD के साथ ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी को भी दिया गया है। यह बाइक भी स्प्लिट सीट के साथ ऑफर की गई है। इसके अलावा इसमें 9.5 लीटर की क्षमता का पेट्रोल टैंक मिलता है। बाइक का व्‍हीलबेस 1295mm रखा गया है और इसकी ग्राउंड क्लियरेंस 198mm रखी गई है।

Bajaj Pulsar N125 :- रगों के विकल्‍प

बाइक को सिंगल टोन और ड्यूल टोन रंगों के विकल्‍प और आकर्षक ग्राफिक्‍स के साथ लाया गया है। इसे सिंगल टोन में Pearl Metallic White, Ebony Black, Cocktail Wine Red, Caribbean Blue रंगों के अलावा ड्यूल टोन के Ebony Black-Cocktail Wine Red, Pweter Grey-Citrus Rush और Ebony Black-Purple Fury जैसे रंगों के विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है।

Pulsar N125
Pulsar N125

इसे भी पढ़ें – Honda CB300F :- Honda ने लॉन्‍च की CB300F मोटरसाइकिल, देश की पहली E85 Flex Fuel बाइक, कीमत 1.70 लाख रुपये !

Bajaj Pulsar N125 :- कीमत

Bajaj Pulsar N125 को बेस और टॉप जैसे दो वेरिएंट्स में लॉन्‍च किया गया है। इसके बेस वेरिएंट की एक्‍स-शोरूम कीमत 94,707 रुपये रखी गई है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 98,707 रुपये तय की गई है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here