Kia Tasman PickUp 29 अक्टूबर हो होगा ग्लोबली पेश
Kia Tasman PickUp 29 अक्टूबर हो होगा ग्लोबली पेश

Kia Tasman PickUp :- साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia की ओर से दुनियाभर में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री की जाती है। कंपनी जल्‍द ही ऑफ रोडिंग Pickup Truck के तौर पर Kia Tasman को पेश करने वाली है। ग्‍लोबली इसे कब तक पेश किया जाएगा। क्‍या इसे भारतीय बाजार में भी कंपनी लॉन्‍च कर सकती है। आइए जानते हैं।

Kia Tasman Pickup
Kia Tasman Pickup

साउथ कोरियाई वाहन निर्माता Kia Motors कई बेहतरीन कारों, MPV’s और SUV’s को दुनिया के कई देशों में ऑफर करती है। जानकारी के मुताबिक कंपनी जल्‍द ही नए Pickup Truck को ग्‍लोबल स्‍तर पर पेश करने की तैयारी कर रही है। किस तरह की क्षमता के साथ पिक-अप ट्रक को पेश किया जाएगा। क्‍या इसे भारतीय बाजार में भी लाया जा सकता है। किआ के पिक-अप ट्रक से किसे सबसे ज्‍यादा चुनौती मिलेगी। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – Skoda Kylaq based SUV :- Volkswagen कर रही नई SUV लाने की तैयारी, 2025 के आखिर तक होगी लांच ! पढ़ें पूरी खबर !

पेश होगा Kia Tasman Pickup

Kia Motors Tasman Pickup
Kia Motors Tasman Pickup

Kia Motors की ओर से जल्‍द ही पिकअप ट्रक सेगमेंट में Kia Tasman को पेश करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक कंपनी इसे 29 October 2024 को ग्‍लोबल बाजार में पेश करेगी। इसमें बेहद दमदार इंजन दिया जाएगा और इसे Off Roading की क्षमता के साथ भी लाया जा सकता है।

Kia Tasman PickUp :- इंजन

जानकारी के मुताबिक इसमें 2.2 लीटर की क्षमता का इंजन दिया जाएगा। जिससे इसे 199 हॉर्स पावर की ताकत मिलेगी। इसके अलावा इसमें 3.0 लीटर की क्षमता का V6 टर्बो डीजल इंजन का विकल्‍प भी दिया जा सकता है। वहीं पिकअप ट्रक में ऑफ रोडिंग की क्षमता को भी दिया जाएगा।

Kia Tasman PickUp :- सबसे पहले कहां होगी बिक्री

Kia Motors Tasman Pickup
Kia Motors Tasman Pickup

रिपोर्ट्स के मुताबिक Kia Motors की ओर से इस पिकअप ट्रक को सबसे पहले ऑस्‍ट्रेलिया में पेश किया जाएगा। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया में ही इसे बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जा सकता है। ऑस्‍ट्रेलिया के बाद इसे दुनिया के कई देशों में बिक्री के लिए ऑफर किया जाएगा। जिसमें Middle East, Southeast Asia, South Korea, South Africa जैसे देश शामिल हैं। उम्‍मीद है कि कंपनी इसे भारतीय बाजार में भी ला सकती है। लेकिन अभी इस बारे में किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।

हाल में लॉन्‍च हुई हैं दो कारें

भारतीय बाजार में Kia Motors अपने पोर्टफोलियो पर काफी ज्‍यादा ध्‍यान दे रही है। कंपनी की ओर से कुछ समय पहले ही Kia Carnival और Kia EV9 को देश में लॉन्‍च किया गया है। ऐसे में उम्‍मीद है कि अपने पोर्टफोलियो का विस्‍तार करते हुए कंपनी की ओर से कई अन्‍य वाहनों के साथ ही Kia Tasman को भी देश में लाया जाएगा।

Kia Motors Tasman Pickup
Kia Motors Tasman Pickup

इसे भी पढ़ें – Top 5 Hatchback Car :- September 2024 में कैसी रही Hatchback Cars की मांग, पढ़ें खबर !

Kia Tasman PickUp :- मुकाबला

Kia Tasman PickUp ट्रक को दुनिया के कई देशों में ऑफर किया जाएगा। ऐसे में इससे सबसे ज्‍यादा चुनौती Toyota Hilux को मिल सकती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here