Toyota Hyryder Festival Limited Edition लांच, फ्री में मिल रहे 13 एक्सेसरीज
Toyota Hyryder Festival Limited Edition लांच, फ्री में मिल रहे 13 एक्सेसरीज

Toyota Hyryder Festival Limited Edition :- भारत में अक्टूबर का महीना आते ही फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाती है। इस फेस्टिव सीजन में Toyota Hyryder Festival Limited Edition लॉन्च किया गया है। इस स्पेशल एडिशन में 50,817 रुपये की 13 एक्सेसरीज बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के दी जा रही है। यह 11.14 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये तक एक्स-शोरूम कीमत तक में आती है।

hyryder festival edition
hyryder festival edition

भारत में फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस दौरान कई वाहन निर्माता कंपनियां अपनी गाड़ियों के स्पेशल एडिशन को लॉन्च करती है। इसी बीच Toyota ने भी एक गाड़ी के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। यह Toyota Urban Cruiser Hyryder का फेस्टिवल लिमिटेड एडिशन है, जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। यह कॉम्पैक्ट SUV के हाई-स्पेक G और V वेरिएंट में उपलब्ध है। इतना ही नहीं इस स्पेशल एडिशन में 50,817 रुपये की 13 एक्सेसरीज भी बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के दी जा रही है। यह लिमिटेड एडिशन वाली कार केवल अक्टूबर तक ही मिलेगी। आइए जानते हैं कि Toyota Hyryder Festival Limited Edition के साथ कौन से एक्सेसरीज दिए जा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें – BYD eMAX 7 नई इलेक्ट्रिक MPV आज होगी लॉन्‍च, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलेगी ज्‍यादा रेंज !

ये एक्सेसरीज बिना किसी एक्स्ट्रा कीमत के मिल रहे

hyryder festival edition
hyryder festival edition

Toyota Hyryder Festival Limited Edition :- एक्सटीरियर

मडफ्लैप, स्टेनलेस स्टील इन्सर्ट के साथ डोर वाइजर, फ्रंट बम्पर गार्निश, रियर बम्पर गार्निश, हेडलाइट गार्निश, हुड एम्बलम, बॉडी क्लैडिंग, फेंडर गार्निश, बूट डोर गार्निश, क्रोम डोर हैंडल |

Toyota Hyryder Festival Limited Edition :- इंटीरियर

सभी मौसम के अनुकूल 3D मैट, लेगरूम लैंप, डैशकैम

इन सभी एक्सेसरीज की कुल कीमत 50,817 रुपये है।

Toyota Hyryder Festival Limited Edition :- इंजन

hyryder festival edition
hyryder festival edition

इसके G-वेरिएंट वन-बिलो-टॉप वेरिएंट है और V पूरी तरह से फीचर लोडेड वेरिएंट है। दोनों वेरिएंट ही माइल्ड-हाइब्रिड और स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंजन ऑप्शन के साथ आते हैं। इसका G वेरिएंट CNG इंजन ऑप्शन के साथ भी आती है।

इस गाड़ी में 3 इंजन विकल्प दिए गए है, 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन जो की 103 PS की शक्ति देता है और 137 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इस इंजन विकल्प को 5 स्पीड मैन्युअल और 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। और दूसरा 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन जो की 116 PS की शक्ति देता है और 141 Nm का टार्क जेनरेट करता है और इस इंजन विकल्प को e-CVT (सिंगल स्पीड गियरबॉक्स) के साथ जोड़ा गया है।

इसी के साथ इसमें 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 88 PS की पावर और 121.5 Nm का टार्क जेनरेट करता है, इस इंजन विकल्प को 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Toyota Hyryder Festival Limited Edition :- फीचर्स

hyryder festival edition
hyryder festival edition

इसके फीचर्स की बात करें तो इसमें 9-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, 6-स्पीकर आर्कमिस साउंड सिस्टम, रियर AC वेंट्स के साथ ऑटो AC और पैनोरमिक सनरूफ दिया गया है। साथ ही हेड-अप डिस्प्ले (HUD), पैडल शिफ्टर्स (केवल AT के लिए), वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और कीलेस एंट्री भी दी गई है।

Toyota Hyryder Festival Limited Edition :- सेफ्टी फीचर्स

पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS), व्हीकल स्टेबिलिटी कण्ट्रोल (VSC), ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट जैसे एडवांस फीटर्स दिए गए हैं।

इसे भी पढ़ें –

Toyota Hyryder Festival Limited Edition :- कीमत

Toyota Hyryder की एक्स-शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये से लेकर 19.99 लाख रुपये तक है। यह भारतीय बाजार में Hyundai Creta, Maruti Grand Vitara, Kia Seltos और Honda Elevate जैसी गाड़ियों को टक्कर देती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here