TVS Apache RR 310 को मिला अपडेट, 16 सितम्बर को होगी पेश !
TVS Apache RR 310 को मिला अपडेट, 16 सितम्बर को होगी पेश !

TVS Apache RR 310 :- भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors की ओर से जल्‍द ही नई बाइक को लाने की तैयारी की जा रही है। कंपनी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर को नई बाइक को लॉन्‍च किया जायेगा । क्‍या यह नई बाइक होगी या फिर मौजूदा TVS Apache RR 310 को अपडेट के साथ लाया जाएगा। आइए जानते हैं।

Apache RR 310
Apache RR 310

प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors भारतीय बाजार में जल्‍द ही नई बाइक को लाने की तैयारी कर रही है। कंपनी से मिली जानकारी के मुताबिक नई बाइक को 16 सितंबर को लॉन्‍च किया जाएगा। क्‍या यह पूरी तरह से नई बाइक होगी या फिर मौजूदा TVS Apache RR 310 को अपडेट कर पेश किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। तो चलिए जानते है।

इसे भी पढ़ें – MG Windsor EV बिजनेस क्लास इंटीरियर… 331 Km रेंज और लाइफ टाइम वारंटी !

TVS Apache RR 310
TVS Apache RR 310

आएगी नई बाइक

TVS की ओर से जानकारी दी गई है कि 16 सितंबर को भारत में नई बाइक को लॉन्‍च किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 16 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे तक नई बाइक को लाया जाएगा। खास बात यह है कि इस बाइक का वर्ल्‍ड प्रीमियम किया जाएगा।

टीजर से मिली जानकारी

TVS की ओर से एक टीजर जारी किया गया है, जिसमें थाईलैंड चांग सर्किट में 215.9 किलोमीटर प्रति घंटे की स्‍पीड से 1:49:742 सेकेंड का बेस्‍ट लैप बनाने की जानकारी दी गई है। जिसके बाद यह संभावना जताई जा रही है कि कंपनी की ओर से 16 सितंबर को TVS Apache RR 310 बाइक का अपडेटिड वर्जन लाया जा सकता है।

क्या होंगे बदलाव

 Apache RR 310
Apache RR 310

कंपनी की ओर से अभी इस बात की जानकारी नहीं दी गई है कि किस बाइक का वर्ल्‍ड प्रीमियर किया जाएगा, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक अपडेटिड RR 310 का डिजाइन मौजूदा बाइक की तरह ही हो सकता है जिसके साथ कई कॉस्‍मैटिक बदलाव किए जाएंगे। जिनमें नए ग्राफिक्‍स, पेंट स्‍कीम्‍स और ब्‍लैक आउट एग्‍जॉस्‍ट सिस्‍टम मिल सकता है। इसके साथ ही बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को भी दिया जा सकता है, जिनमें डायनैमिक स्‍टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग एंटी-लॉकिंग ब्रैकिंग सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, विली कंट्रोल, ट्रैक्‍शन कंट्रोल शामिल हो सकते हैं।

इंजन

 Apache RR 310
Apache RR 310

TVS Apache RR 310 के मौजूदा वर्जन में 312.2cc का 4-स्‍ट्रोक, फोर वॉल्‍व, सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया जाता है। जिससे बाइक को स्‍पोर्ट और ट्रैक मोड में 34 PS की पावर और 27.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं अर्बन और रेन मोड में 25.8 PS की पावर और 25 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया जाता है। उम्‍मीद है कि अपडेटिड वर्जन में इसी इंजन का उपयोग किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें – Tata Motors की इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर बंपर डिस्काउंट, Nexon EV हुई 3 लाख रूपये सस्ती !

मुकाबला

TVS Apache RR 310 एक नेकेड स्पोर्ट्स बाइक है और इसका मुकाबला इस सेगमेंट में आने वाली KTM Duke 390, BMW G310 R, Keeway K300 N, Hero Karizma XMR और KTM RC 200 जैसी मोटरसाइकिलों से होगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील 

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here