Triumph Daytona 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.72 लाख !
Triumph Daytona 660 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.72 लाख !

Triumph Daytona 660 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसे एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये में लाया गया है। भारतीय बाजार में नई Triumph Daytona 660 की टक्कर Aprilia RS 660, Honda CBR 650r, Kawasaki Ninja 650 से देखने के लिए मिलेगी। इसमें 660cc लिक्विड-कूल्ड इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है। आइये जानते है इस गाड़ी के बारे में सब कुछ।

साल 2024 के शुरुआत में Triumph ने UK में नई Daytona 660 को लॉन्च किया था। अब इसे भारतीय बाजार में भी लॉन्च कर दिया गया है। भारत में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये है। चलिए जानते हैं कि यह किन खास फीचर्स के साथ आती है।

इसे भी पढ़ें – Aston Martin Vantage स्‍पोर्ट्स कार हुई लॉन्‍च, कीमत 3.99 करोड़ !

इंजन और ब्रेकिंग सिस्टम

Daytona 660 Engine
Daytona 660 Engine

Triumph Daytona 660 में 660cc, लिक्विड-कूल्ड, इन-लाइन 3-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो की 95 PS की शक्ति और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को स्लिप और असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स विकल्प के साथ जोड़ा गया है। इसमें आगे की तरफ 4-पिस्टन रेडियल कैलिपर के साथ ट्विन 310 mm डिस्क और पीछे की तरफ सिंगल-पिस्टन स्लाइडिंग कैलिपर के साथ सिंगल 220 mm डिस्क दी गई है।

फीचर्स

Daytona 660 Features
Daytona 660 Features

Triumph Daytona 660 में लंबा क्लिप-ऑन हैंडलबार, अंडरबेली एग्जॉस्ट और ट्विन-LED हेडलाइट सेटअप दिया गया है। इसके साथ ही बाइक में TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल, तीन राइडिंग मोड: स्पोर्ट, रोड और रेन और स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। बाइक में एक्सेसरीज के रूप में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, फोन और म्यूजिक कंट्रोल के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है। वहीं, अन्य एक्सेसरीज में के रूप में क्लास शिफ्ट, हीटेड ग्रिप्स, अंडरसीट USB सॉकेट और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम दिया गया है।

कीमत

Triumph Daytona 660
Triumph Daytona 660

भारत में Triumph Daytona 660 को एक्स-शोरूम कीमत 9.72 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Creta EV अगले साल होगी पेश, मिलेगी 500 KM की रेंज !

मुकाबला

भारतीय बाजार में Triumph Daytona 660 का मुकाबला Aprilia RS 660, Honda CBR 650r, Kawasaki Ninja 650 और आगामी Yamaha R7 से देखने को मिलेगा।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here