TVS Jupiter 110 फेसलिफ्ट वर्जन हुआ लॉन्‍च, कीमत 73700 रुपये से शुरू !
TVS Jupiter 110 फेसलिफ्ट वर्जन हुआ लॉन्‍च, कीमत 73700 रुपये से शुरू !

TVS Jupiter 110 :- दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन स्‍कूटर और बाइक्‍स को पेश किया जाता है। एंट्री लेवल स्‍कूटर सेगमेंट में नया TVS Jupiter 110 लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍कूटर में क्‍या फीचर्स दिए गए हैं। इसमें कितने वेरिएंट मिलते हैं। स्‍कूटर में कितना दमदार इंजन दिया गया है। इसकी कीमत क्‍या रखी गई है। आइए जानते हैं इस स्कूटर के बारे में ।

दो पहिया वाहन निर्माता TVS की ओर से एंट्री लेवल स्‍कूटर सेगमेंट में TVS Jupiter 110 को लॉन्‍च कर दिया है। इस स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। साथ ही इसमें कितना दमदार इंजन मिलता है। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। चलिए जानते है।

इसे भी पढ़ें – Ola Roadster Pro इलेक्ट्रिक बाइक को खास बनाती हैं 5 बातें !

लॉन्‍च हुआ नया TVS Jupiter 110

Jupiter 110 facelift
Jupiter 110 facelift

TVS की ओर से बाजार में नए TVS Jupiter 110 को लॉन्‍च कर दिया गया है। इस स्‍कूटर में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। साथ ही इसमें ज्‍यादा ताकतवर इंजन दिया गया है। स्‍कूटर को चार वेरिएंट्स और छह रंगों में लॉन्‍च किया गया है। जिसमें दो नए रंग भी शामिल हैं।

इंजन

TVS Jupiter 110 में कंपनी की ओर से 113.3cc का सिंगल सिलेंडर लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया है। स्‍कूटर में फ्यूल इंजेक्‍शन तकनीक के साथ ही स्‍पार्क इग्निशन को भी दिया गया है। 113.3cc के इंजन से इसे 5.9 किलोवाट की पावर और 9.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी टॉप स्‍पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे तक है और इसमें CVT तकनीक को दिया गया है।

डायमेंशन

Jupiter 110 facelift
Jupiter 110 facelift

TVS के नए Jupiter 110 की लंबाई 1848 mm, चौड़ाई 665 mm, ऊंचाई 1158 mm रखी गई है। इसका व्‍हीलबेस 1275 mm है और सीट की लंबाई 756 mm रखी गई है। पेट्रोल के साथ इसका कुल वजन 105 किलोग्राम है।

फीचर्स

नए Jupiter 110 में 12-इंच के टायर के साथ ही स्‍टील रिम और अलॉय व्‍हील्‍स का विकल्‍प दिया गया है। इसके फ्रंट में 220 mm का डिस्‍क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलते हैं। बेहतर एवरेज के लिए इसमें आईएसएस और आईगो असिस्‍ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एप के जरिए स्‍कूटर की पूरी जानकारी ली जा सकती है और सर्विस को बुक भी किया जा सकता है।

Jupiter 110 facelift features
Jupiter 110 facelift features

नए Jupiter 110 में इनफिनिटी एलईडी लैंप, LED लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्‍हीकल, डिस्‍टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्‍ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए USB पोर्ट, 33 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, वॉयस असिस्‍ट, हजार्ड लाइट्स, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, पियानो ब्‍लैक फिनिश, मेटल मैक्‍स बॉडी, डबल हेलमेट रखने की जगह, टर्न सिग्‍नल लैंप रीसेट, फॉलो मी हेडलैंप, दो लीटर का ग्‍लोव बॉक्‍स और बैग हुक दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – Zero FXE इलेक्ट्रिक Bike टेस्टिंग के दौरान हुई स्पॉट, देखें कब होगी भारत में लांच !

कीमत

TVS की ओर से नए Jupiter 110 को 73,700 रुपये की शुरुआती एक्‍स-शोरूम कीमत के साथ लॉन्‍च किया गया है।

मुकाबला

TVS की ओर से नए Jupiter 110 को लॉन्‍च किया गया है। जिसके बाद 110cc सेगमेंट के बाजार में इसका सीधा मुकाबला Honda Activa, Honda Dio, Hero Zoom, Hero Pleasure Plus जैसे स्‍कूटर्स के साथ होता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here