Citroen Basalt Coupe SUV को ऑफिशियली इस शुक्रवार 9 अगस्त यानी की कल, इस गाड़ी को भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा। उम्मीद है कि यह 18 किमी/लीटर से 20 किमी/लीटर के बीच की फ्यूल इकोनॉमी देगी। इसके बूट में लगभग 470 लीटर का एरिया है और सामने की तरफ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स हैं। भारतीय बाजार में इसका सीधा मुकाबला Tata Curvv से होने वाला है।
Citroen भारतीय बाजार में Basalt Coupe SUV लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। Citroen Basalt स्टेलेंटिस ब्रांड के तहत फ्रांसीसी ऑटो निर्माता ब्रांड का पांचवा मॉडल होगा। इसे आधिकारिक तौर पर इस शुक्रवार, 9 अगस्त को भारत में लॉन्च किया जाएगा। Basalt एक कूप SUV है, जिसमें अलग बॉडी प्रोफाइल और अलग एक्सटीरियर डिजाइन लैंग्वेज है। चलिए जानते है इस गाड़ी के बारे में।
इसे भी पढ़ें – Hyundai से लेकर Nissan तक जल्द पेश करेंगी ये 4 नई कॉम्पैक्ट एसयूवी !
फीचर्स
Citroen Basalt के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.25-इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन, 7-इंच का ऑल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले के लिए वायरलेस सपोर्ट, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पैड और ऑटो-फोल्डिंग ORVMs जैसे कई सारे ख़ास केबिन फीचर दिए गए हैं। इसके बूट में लगभग 470 लीटर का एरिया है, और सामने की तरफ प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स हैं।
इंजन और माइलेज
Citroen Basalt दो पेट्रोल इंजन को मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के विकल्प के साथ आएगी। इस SUV में 1.2-लीटर नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा जो की लगभग 81 bhp की शक्ति और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा। दूसरी ओर बेसाल्ट में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन भी मिलने वाला है, जिसे ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा। साथ ही इसमें 6-स्पीड ट्रांसमिशन स्टिक भी होगी। टर्बो बेसाल्ट ट्रांसमिशन के आधार पर लगभग 108 bhp की शक्ति और 190Nm/205 Nm का टॉर्क जेनरेट करेगा । उम्मीद है कि यह 18 किमी/लीटर से 20 किमी/लीटर के बीच की फ्यूल इकोनॉमी देगी।
इसे भी पढ़ें – Tata Curvv EV भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू !
मुकाबला
Citroen Basalt एक कूपे डिज़ाइन SUV सेगमेंट की कार है और भारतीय बाज़ार में इसका सीधा मुकाबला Tata Motors की Curvv के साथ होगा।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।