Top 10 SUV’s :- कुछ सालों से भारत में SUV का चलन बढ़ता जा रहा है। यह जून 2024 के बिक्री आंकड़ों में भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। आइये जानते है Top 10 SUV’s के बारे में।
पिछले महीने जहां SUV ने बाजार पर अपना दबदबा कायम रखा था । वहीं, Tata Punch ने इस बार भी ना केवल एसयूवी सेगमेंट में ही बल्कि हैचबैक और सेडान सभी सेगमेंट में पिछले महीने 18,238 यूनिट्स की बिक्री के साथ सबसे आगे रही।
जून 2024 में 16,293 यूनिट्स की बिक्री के साथ Hyundai Creta ने दूसरा स्थान हासिल किया, यह जून 2023 में बेची गई 14,447 यूनिट्स से 12.78% की बढ़त है ।
Maruti Suzuki Brezza ने 13,172 यूनिट्स की बिक्री के साथ तीसरा स्थान हासिल किया, जो पिछले साल की 10,578 यूनिट्स से 24.52% की बढ़त है ।
इसे भी पढ़ें – Apache RTR 160 का Race Edition हुआ लॉन्च, स्पोर्टी लुक के साथ मिले ज्यादा फीचर !
जून में 12,307 यूनिट्स की बिक्री के साथ Mahindra Scorpio चौथे स्थान पर रही, यह जून 2023 में बेची गई 8,648 यूनिट्स से 42.31% की बढ़त है ।
Tata Nexon ने SUV सेगमेंट में 12,066 यूनिट्स की बिक्री के साथ पांचवां स्थान हासिल किया, जो पिछले साल की 13,827 यूनिट्स की बिक्री की तुलना में 12.74% कम है।
Hyundai Venue का स्थान छठे स्थान पर रखा गया है जून 2024 में वेन्यू की 9,890 यूनिट्स बिकीं, जो की पिछले साल जून में 11,606 यूनिट्स से 14.79% कम है।
Kia Sonet की 9,816 यूनिट्स बिकीं। इन आंकड़ों ने उन्हें सातवें स्थान पर रखा गया है, जो की पिछले साल जून में 7,722 यूनिट्स की बिक्री के साथ 27.12% की बढ़त है।
Maruti Suzuki Fronx ने 9,688 यूनिट्स की बिक्री के साथ आठवां स्थान हासिल किया, जो की पिछले साल जून में 7,991 यूनिट्स की बिक्री के साथ 21.24% की बढ़त है।
Maruti Suzuki Grand Vitara 9,679 यूनिट्स की बिक्री के साथ नौवें स्थान पर रही, जो की पिछले साल जून में 10,486 यूनिट्स की बिक्री के साथ 7.70% कम है।
Mahindra XUV700 शामिल है, जिसकी जून 2024 में 8,500 इकाइयां बिकी हैं, जो की पिछले साल जून में 5,094 यूनिट्स की बिक्री के साथ 66.86% की बढ़त है। यह एसयूवी लोकप्रियता हासिल कर रही है और भविष्य में इसकी रैंकिंग में और ऊपर चढ़ने की उम्मीद है।
इसे भी पढ़ें – Bajaj Freedom 125 दुनिया की पहली CNG बाइक हुई लॉन्च ! ये है इसकी खासियत
ये रही वह Top 10 SUV’s.
Rank SUV Sales June 24
1 Tata Punch / EV 18,238
2. Hyundai Creta 16,293
3 Maruti Brezza 13,172
4. Mahindra Scorpio 12,307
5 Tata Nexon / EV 12,066
6. Hyundai Venue 9,890
7 Kia Sonet 9,816
8 Maruti Fronx 9,688
9 Maruti Grand Vitara 9,679
10 Mahindra XUV 700 8,500
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।