Kia Sonet का नया GTX वेरिएंट हुआ लॉन्‍च
Kia Sonet का नया GTX वेरिएंट हुआ लॉन्‍च

Kia Sonet GTX Varient Launched:- Kia Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन SUV’s और MPV’s को ऑफर किया जाता है। कंपनी ने हाल में ही में सबसे सस्‍ती SUV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Sonet का नया GTX वेरिएंट लॉन्‍च किया है। इस वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। इसे किस कीमत पर खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

Kia Motors की ओर से Compact SUV के तौर पर ऑफर की जाने वाली Sonet का एक नया GTX वेरिएंट भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से पेश किए गए नए वेरिएंट में किस तरह के फीचर्स को दिया गया है और इसे किस वेरिएंट के ऊपर प्लेस किया जायेगा । हम आपको इस खबर में बता रहे हैं। चलिए जानते है।

Kia Sonet का नया वेरिएंट हुआ लॉन्‍च

Kia Sonet GTX
Kia Sonet GTX

Kia Motors की ओर से भारतीय बाजार में पेश की जाने वाली सबसे सस्‍ती SUV Sonet का GTX वेरिएंट लॉन्‍च कर दिया गया है। कंपनी की ओर से लॉन्‍च किए गए नए वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। खास बात यह है कि कंपनी ने जुलाई की शुरूआत में नए वेरिएंट को लॉन्‍च किया है, इससे पहले अप्रैल महीने में भी SUV के HTE(O) और HTK(O) वेरिएंट्स को भी लॉन्‍च किया जा चुका है।

इसे भी पढ़ें – Maruti Suzuki की हाइब्रिड कार पर मिल रहा 2 लाख रुपये से ज्यादा के बेनिफिट्स !

फीचर्स

Kia Sonet GTX Features
Kia Sonet GTX Features

Kia Sonet GTX वेरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ब्‍लाइंड व्‍यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, एयर प्‍यूरीफायर, ऑटो हेडलैंप, LED फॉग लैंप, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, 10.25 इंच इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 6 एयरबैग, फोर वे इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल ड्राइवर सीट, 16 इंच क्रिस्‍टल कट अलॉय व्‍हील्‍स को दिया जा रहा है।

सेफ्टी फीचर्स

Kia Sonet GTX वेरिएंट में सुरक्षा का भी काफी ध्‍यान रखा गया है। इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कण्ट्रोल,ब्रेक अस्सिस्टेंट सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल, हिल-स्टार्ट असिस्ट कण्ट्रोल, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, फ्रंट ड्यूल एयरबैग, फ्रंट साइड एयरबैग, साइड कर्टेन एयरबैग, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकर, ऑल सीटबेल्‍ट रिमाइंडर, स्‍पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, फ्रंट पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनीटर्रिंग सिस्टम, चारों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, Level-1 ADAS, फॉरवर्ड कॉलिजन वार्निंग, लीडिंग व्हीकल डिपार्चर अलर्ट जैसे सेफ्टी फीचर्स को दिया गया है।

इंजन

Kia Sonet GTX वेरिएंट में 1.0 लीटर GDi स्‍मार्ट स्‍ट्रीम 7-स्पीड DCT और 1.5 लीटर CRDi VGT 6-स्पीड AT इंजन का विकल्‍प मिलता है। खास बात यह है कि कंपनी ने इस वेरिएंट को सिर्फ ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्प के साथ ही ऑफर किया है, इसमें कंपनी की ओर से मैनुअल ट्रांसमिशन को नहीं दिया गया है।

इसे भी पढ़ें – Skoda Kushaq Onyx वेरिएंट में है एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5-स्टार के साथ-साथ पावरफुल फीचर्स !

कितनी है कीमत

Kia Sonet GTX वेरिएंट को HTX+ और GTX+ के बीच में पोजिशन किया गया है। Sonet GTX वेरिएंट को 13.71 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here