Sunroof फीचर के साथ कई शानदार गाड़ियां भारतीय बाजार में आ रही हैं। आप इन गाड़ियों को 10 लाख रुपये की रेंज में खरीद सकते हैं। इसमें Tata, Maruti और Mahindra के मॉडल भी शामिल हैं।
कार खरीदते समय लोगों को दो बातों का जरूर ध्यान रखना चाहिए। एक कार की कीमत और दूसरा गाड़ी के फीचर्स। लोगों को खुली गाड़ी में घूमने का काफी शौक होता है। इसके लिए बाजार में Sunroof फीचर वाली कार आ रही हैं। वहीं अब एक आम आदमी भी Sunroof फीचर वाली कार को खरीद सकता है। इस तरह की कार 12 लाख रुपये की रेंज में भी आ रही हैं। इन गाड़ियों में Tata, Maruti Suzuki और Mahindra के दमदार और लेटेस्ट मॉडल शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें – मई 2024 में इन स्कूटर्स का बाजार में दबदबा कायम ! जानें कौन से स्कूटर हुए टॉप-5 में शामिल
ये रहे Sunroof वाले कुछ मॉडल्स।
1. Tata Punch
Tata Punch के 25 वेरिएंट्स मार्केट में मौजूद हैं। इस कार के दरवाजों को 90-डिग्री तक खोला जा सकता है। Tata की कार में वॉयस असिस्टेड Sunroof का फीचर दिया गया है। इस कार में 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और 7-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर भी लगा है। Tata की इस कार में बेहतरीन एक्सपीरियंस देने के लिए 4 स्पीकर और दो ट्विटर्स को भी इंस्टॉल किया गया है। टाटा पंच की एक्स-शोरूम प्राइस 6,12,900 रुपये से शुरू है।
2. Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO ने हाल ही में भारतीय बाजार में एंट्री ली है। इस कार में तीन ईंधन के ऑप्शन दिए गए हैं। इस कार में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है जिससे 82 kW की पावर और 200 Nm का टॉर्क मिलता है। वहीं इसके 1.2-लीटर TDGi पेट्रोल से 96 kW की पावर और 230 Nm का टॉर्क मिलता है और 1.5-लीटर टर्बो डीजल से 86 kW की पावर और 300 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। महिंद्रा की इस कार में 940 mm*870 mm का Skyroof भी दिया गया है, साथ ही Harman Kardon का ऑडियो सिस्टम भी इस कार में लगा है। Mahindra की इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 7.49 लाख रुपये से शुरू है।
इसे भी पढ़ें – Skoda Kushaq Onyx वेरिएंट में है एडल्ट और चाइल्ड सेफ्टी में 5-स्टार के साथ-साथ पावरफुल फीचर्स !
3. Maruti Suzuki Brezza
Maruti Suzuki Brezza में इलेक्ट्रिक Sunroof का फीचर दिया गया है। साथ ही इस कार में हेड्स अप डिस्प्ले भी लगा है। कार के अंदर 360-डिग्री व्यू कैमरा का फीचर भी दिया गया है। इस कार को आप अपने फोन से भी कनेक्ट कर सकते हैं। Brezza एक स्मार्ट हाइब्रिड कार है। इस कार के इंजन की बात करें, तो इस कार में K सीरीज का 1.5 लीटर का 1462cc का इंजन लगा है, जिसके पेट्रोल मोड पर 100.6 PS की शक्ति देता है और 136.0 Nm का टॉर्क जेनरेट होता है। Maruti Suzuki Brezza की एक्स-शोरूम प्राइस 8.34 लाख रुपये से शुरू है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।