पावरफुल बाइक की जब बात की जाती है तो अक्सर लोग BMW और हायाबुसा जैसी कंपनी की बात करते हैं। लेकिन हम यहां पर ऐसी 5 बाइक्स को लेकर आए हैं जो पावरफुल बाइक होने के साथ ही 5 लाख रुपए के बजट में भी आती है। आइए जानते हैं इन बाइक्स के बारे में।
हम यहां पर आपके लिए 5 लाख रुपये तक की कीमत में आने वाली बाइक की लिस्ट लेकर आए हैं। यह बाइक पावरफुल होने के साथ ही काफी स्टाइलिस भी है। हमारी लिस्ट में शामिल बाइक्स सभी बाइक 40hp से ज्यादा पावर देती हैं। अगर आप एक पावरफुल बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो इन बाइक्स पर विचार कर सकते हैं। तो वो 5 पावरफुल बाइक कौन सी है आइए जानते है।
इसे भी पढ़ें – Toyota Maruti Suzuki Tata Hyundai की किस Premium Hatchback Car पर है कितनी वेटिंग, जानें डिटेल !
पावरफुल बाइक Yamaha MT-03
अगर आपको Yamaha की बाइक्स पसंद हैं तो आप इस बाइक के बारे में विचार कर सकते हैं। यह बाइक 321cc ट्विन-सिलेंडर ट्विन इंजन के साथ आती है। यह बाइक 42 PS का पावर और 29.5 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक का माइलेज 26.31 kmpl है। Yamaha MT-03 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.60 लाख रुपये है।
पावरफुल बाइक KTM RC 390
हाल में यह बाइक देश की सबसे शक्तिशाली सिंगल-सिलेंडर स्पोर्टबाइक में से एक है। इसमें 373cc का इंजन लगाया गया है, जो 43.5 PS का पावर और 37 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इस बाइक का माइलेज 25.89 kmpl है। भारत में KTM RC 390 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.18 लाख रुपये है। यह बाइक आरामदायक राइडिंग पोजीशन के साथ आती है।
पावरफुल बाइक KTM 390 Duke
यह बाइक 399cc मोटर के इंजन के साथ आती है, जो 46 PS का पावर और 39 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। वहीं इस बाइक का माइलेज 28.9 kmpl है। इसमें छह-स्पीड ट्रांसमिशन सिस्टम दिया गया है, जो सुचारू और सटीक गियर बदलने की सुविधा देता है। इसमें स्लिपर क्लच भी है, जिससे डाउनशिफ़्टिंग भी आसानी से होती है। KTM 390 Duke की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.12 लाख रुपये है।
पावरफुल बाइक Royal Enfield Interceptor 650
इस बाइक में 648cc BS6 इंजन लगा हैृ, जो 47 bhp की पावर और 52 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी की तरफ से इसकी माइलेज 25 किलोमीटर प्रति लीटर बताई गई है। इसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, फ़्यूल लेवल रीडआउट के लिए एक डिजिटल इनसेट और अन्य बिट्स के लिए ट्विन एनालॉग डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.03 लाख से 3.45 लाख रुपये के बीच में है।
इसे भी पढ़ें – Renault लाने वाली है नई Duster, 2025 के बीच में हो सकती है लॉन्च ! जानिए क्या कुछ होगा खास
पावरफुल बाइक Aprilia RS 457
इस बाइक में 457 cc का लिक्विड-कूल्ड ट्विन-सिलिंडर इंजन लगाया गया है। यह बाइक 46.9 bhp की पावर जनरेट करती है। इसमें डुअल-चैनल ABS स्टैंडर्ड दिया गया है। इसमें स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी फ़ीचर भी है। इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल की तीन सेटिंग्स और राइड-बाय-वायर दिया गया है। यह बाइक 30 kmpl का माइलेज देती है। इस बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 4.10 लाख रुपये है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।