Mahindra XUV 3XO की पहले दिन हुई 1500 से ज्‍यादा डिलीवरी !
Mahindra XUV 3XO की पहले दिन हुई 1500 से ज्‍यादा डिलीवरी !

Mahindra की ओर से 29 April को XUV 3XO को लॉन्‍च किया गया था। जिसके बाद इसकी डिलीवरी को 26 May 2024 से शुरू किया गया है। डिलीवरी के पहले ही दिन कंपनी ने इसकी 1500 से ज्‍यादा यूनिट्स को डिलीवर किया है। इस कॉम्‍पैक्‍ट SUV में किस तरह की खासियत दी गई हैं इसकी कीमत क्‍या है। आइए जानते हैं।

Mahindra ने अपनी सबसे नई SUV XUV 3XO की डिलीवरी को शुरू कर दिया है। कंपनी ने पहले दिन 1500 से ज्‍यादा यूनिट्स को देशभर में डिलीवर किया है। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस गुल पनाग ने बेंगलुरू में तो पूर्व ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मैथ्‍यू हेडन ने चेन्‍नई में ग्राहकों को SUV की चाबी सौंपी। इसके अलावा देशभर के सभी शहरों में एसयूवी की डिलीवरी दी गई हैं। इस sUV में किस तरह के फीचर्स दिए गए है। इसके कितने वेरिएंट बाजार में उतारे गए हैं। हम आपको इस खबर में बताने जा रहे हैं। चलिए जानते है

कितनी हुई बुकिंग

कंपनी ने 15 मई से इसके लिए बुकिंग को शुरू किया था और सिर्फ एक घंटे में ही इसके लिए देशभर से 50 हजार से ज्‍यादा बुकिंग हो गई थीं। Mahindra ने XUV 3XO को 29 April 2024 को ही लॉन्‍च किया था।

इसे भी पढ़ें – Volkswagen से लेकर Honda की Mid-Size Sedan पर, मई 2024 में है कितनी वेटिंग ! जानें डिटेल

कितनी होगी वेटिंग

XUV 3x0
XUV 3×0

Mahindra की ओर से जानकारी दी गई है कि कंपनी XUV 3XO की 10 हजार यूनिट्स का प्रोडक्‍शन किया हुआ है। इसके अलावा इस SUV की हर महीने नौ हजार यूनिट्स का प्रोडक्‍शन किया जा रहा है। जिससे ग्राहकों को जल्‍द से जल्‍द SUV की डिलीवरी की जाए। ऐसे में जिन ग्राहकों ने SUV को पहले बुक किया है, उनको 26 मई से डिलीवरी देना शुरू कर दिया गया है। ज्‍यादा बुकिंग और सीमित प्रोडक्‍शन के कारण ग्राहकों को एसयूवी की डिलीवरी पाने के लिए पांच से छह महीने तक का इंतजार करना पड़ सकता है।

कितनी है कीमत

Mahindra ने XUV 3XO को 7.49 लाख रुपये की शुरूआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये है।

फीचर्स

Mahindra 3X0 में काफी सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए है – इनमें लेवल 2 ADAS सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, 10.25 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कार प्ले सपोर्ट, वायरलेस चार्जर, 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, नई सीट अपहॉलस्ट्री, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल समेत काफी सारी खूबियां दी गयी है।

लुक और डिजाइन

XUV 3x0 design pattern
XUV 3×0 design pattern

Mahindra 3X0 में Mahindra की आने वाली बॉर्न इलेक्ट्रिक कारों जैसे डिजाइन दिया गया हैं। इसमें नए डिजाइन की ग्रिल, डुअल बैरल LED प्रोजेक्टर हेडलैंप और सी-शेप के LED DRLs, ज्यादा बड़े सेंट्रल एयर इनटेक के साथ बेहतर बंपर, डुअल टोन अलॉय व्हील, चौड़ी LED टेललाइट्स, कंपनी के ट्विन-पिक लोगो के साथ बड़ा सा टेलगेट जैसी बाहरी खूबियां दिखेंगी।

इंजन

इंजन परफॉरमेंस की बात करें तो नई XUV 3XO में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो की 110 PS की शक्ति देगा, 1.2 लीटर TGDi टर्बो पेट्रोल इंजन जो की 130PS की शक्ति देगा और 1.5 लीटर का डीजल इंजन जो की 117PS की शक्ति देगा। 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन, इस दोनों विकल्पों को 6-स्पीड AMT और नए 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ भी खरीदा जा सकता है।

XUV 3x0
XUV 3×0

इसे भी पढ़ें – Hyundai Creta का इलेक्ट्रिक वर्जन, इस साल हो सकती है लांच ! जानें कैसे होंगे फीचर्स, कीमत और रेंज

मुकाबला

Mahindra XUV 3X0 एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Maruti Suzuki Brezza, Kia Sonet, Tata Nexon, Hyundai Venue और Nissan Magnite जैसी गाड़ियों से होता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here