Mercedes-Benz S 63 E Performance और Maybach GLS 600 हुई लांच
Mercedes-Benz S 63 E Performance और Maybach GLS 600 हुई लांच

Mercedes-Benz ने भारतीय बाजार में AMG S 63 E Performance और Maybach GLS 600 लॉन्च कर दी है। AMG S 63 E Performance की कीमत 3.3 करोड़ रुपये है और GLS 600 की कीमत 3.35 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि ये सभी एक्स-शोरूम कीमते हैं। चलिए जानते है इनके बारे में।

AMG S 63 E परफॉरमेंस में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है जो की 800 bhp की जबरदस्त शक्ति देता है और 1430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। GLS Maybach 600 4MATIC भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसमें बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम MBUX हाई-एंड रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम हाई बीम असिस्ट के साथ मल्टीबीम LED एकॉस्टिक कम्फर्ट पैकेज अपग्रेडेड पार्किंग सिस्टम और अपग्रेडेड स्टीयरिंग व्हील डिजाइन और कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, चलिए उन फीचर्स के बारे में जानते है।

इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV700 पसंद करने वालों के लिए खुशखबरी, AX5 select वेरिएंट हुआ लांच ! कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स

Mercedes Benz AMG S 63 E PERFORMANCE

डिज़ाइन

Benz AMG S 63 E PERFORMANCE
Benz AMG S 63 E PERFORMANCE

Mercedes Benz AMG S 63 E परफॉरमेंस एडिशन 1 फैक्ट्री से ही कुछ खास विकल्पों के साथ आता है। जैसे की, इसमें AMG-स्पेसिफिक रेडिएटर ग्रिल है। साइड से 21-इंच AMG फोर्ज्ड व्हील और AMG-स्पेसिफिक साइड पैनल हैं और पीछे की तरफ ट्विन टेलपाइप और डिफ्यूजर दिए गए हैं।

फीचर्स

benz AMG S 63 features
benz AMG S 63 features

इंटीरियर में AMG-एक्सक्लूसिव डायमंड स्टिचिंग और एक्सक्लूसिव कलर्स और फ्रंट हेडरेस्ट पर AMG लिखे हुए के साथ ही उभरी हुई नप्पा लेदर अपहोल्स्ट्री भी हैं। स्टीयरिंग व्हील भी एक AMG-स्पेसिफिक यूनिट है। MBUX सिस्टम सिस्टम AMG और हाइब्रिड-विशिष्ट डिस्प्ले और फंक्शन ऑपरेट करता है। इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को ड्राइव मोड के अनुसार और भी कस्टमाइज किया जा सकता है।

इंजन

Mercedes Benz AMG S 63 E परफॉरमेंस में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन है, जो की 800 bhp की जबरदस्त शक्ति देता है और 1430 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें लगी हुई इलेक्ट्रिक मोटर्स 13.1 kWh बैटरी पैक द्वारा संचालित होती हैं और इनकी ड्राइविंग रेंज 33 किमी है। इस इंजन विकल्प को 9- स्पीड आटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाता है।

Mercedes Maybach GLS 600 Facelift

फीचर्स

Maybach GLS 600
Maybach GLS 600

Mercedes Maybach GLS 600 4MATIC भारतीय बाजार में काफी लोकप्रिय है। इसमें बर्मेस्टर सराउंड साउंड सिस्टम, MBUX हाई-एंड रियर सीट एंटरटेनमेंट सिस्टम, हाई बीम असिस्ट के साथ मल्टीबीम LED, एकॉस्टिक कम्फर्ट पैकेज, अपग्रेडेड पार्किंग सिस्टम और अपग्रेडेड स्टीयरिंग व्हील डिजाइन के साथ और भी कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। मर्सिडीज-बेंज मैनुफैक्चर पेंट, अपहोल्स्ट्री, एलॉय और इक्विपमेंट ऑप्शन भी दे रही है, जिसका मतलब है कि ग्राहक अपनी कार को अपने हिसाब से खास बना सकते हैं।

इसे भी पढ़ें – 2 लाख रुपये की छूट के साथ मिल रही है Maruti Suzuki की ये जबरदस्त कार ! देती है 28 Kmpl का माइलेज

Maybach GLS 600 features
Maybach GLS 600 features

इंजन

Mercedes Maybach GLS 600 में M177 4.0-लीटर V8 इंजन लगा है, जो की 555 bhp की शक्ति देता है और 770 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें अब इंटीग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर तकनीक भी दी गई है, जो जरूरत पड़ने पर 22 bhp और 250 Nm टॉर्क का अतिरिक्त बूस्ट देती है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here