Tata Harrier Petrol
Tata Harrier Petrol
Tata Motors भारत में एक विश्वसनीय ऑटोमोबाइल निर्माता के रूप में जानी जाती है। Tata Motors ने पिछले साल के अंत में नई फेसलिफ्टेड Harrier को शानदार अंदाज में लॉन्च किया था। नई Tata Harrier एक मिड साइज SUV सेगमेंट की कार है, जो वर्तमान में केवल डीजल पावरट्रेन के साथ उपलब्ध है।

रिपोर्ट के मुताबिक Tata Motors आने वाले वर्षों में Harrier को अधिक खरीदारों के लिए सुलभ बनाने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि इस कार को 2025 में पेट्रोल और इलेक्ट्रिक फॉर्म में पेश किया जा सकता है। हालांकि, इस बारे में Tata Motors की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी अभी नहीं दी गई है।

इसे भी पढ़ें – जल्द 7-सीटर ऑप्शन में लॉन्च होगी ये मशहूर कार Toyota Urban Cruiser Hyryder ! 28Kmpl का माइलेज, जानें कीमत और फीचर्स !

Tata Harrier EV

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV

अनुमान है कि भारतीय बाजार में आने वाली Tata Harrier EV को 30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर पेश किया जा सकता है। बड़े बैटरी पैक विकल्प के साथ आने वाली इस कार डुअल मोटर मिलेगी। यह SUV फुल चार्ज पर 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी। रिपोर्ट के मुताबिक Harrier EV में डीजल पावरट्रेन मॉडल के समान ही फीचर्स दिए जाएंगे। साथ ही इसका डिजाइन भी मौजूदा मॉडल के समान ही है।

Tata Harrier EV
Tata Harrier EV

इस SUV में 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, डुअल-जोन ऑटोमैटिक एसी, 6-वे पावर ड्राइवर सीट, वायरलेस फोन चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है।

Tata Harrier Petrol Variant

Tata Harrier Petrol
Tata Harrier Petrol

घरेलू बाजार में खरीद के लिए उपलब्ध Tata Harrier SUV की एक्स-शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से 26.44 लाख रुपये के बीच है। यह स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर, फियरलेस वेरिएंट के विकल्प में उपलब्ध है। उम्मीद की जा रही है Harrier के पेट्रोल मॉडल की कीमत इससे कुछ काम होगी और पेट्रोल मॉडल में भी इतने ही वेरिएंट्स देखने को मिलेंगे।

अगर डिजाइन की बात करें इसमें अपडेटेड ग्रिल, स्प्लिट हेडलाइट्स और 18 और 19 इंच के अलॉय व्हील मिलते हैं। Tata Harrier 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित है जो 170 हॉर्सपावर की शक्ति और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। पेट्रोल वेरिएंट में भी 2.0 का पेट्रोल इंजन ही देखने को मिलेगा | वेरिएंट के आधार पर इसमें 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प देखने को मिलेगा । यह इंजन 16.8 किमी प्रति लीटर का माइलेज देगा ।

इसे भी पढ़ें – TVS iQube Electric Scooter के नए वेरिएंट हुए लांच, कीमत 1.85 लाख ! जाने क्या है खासियत

Tata Harrier Petrol
Tata Harrier Petrol

Tata Harrier में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। इसमें 10.25-इंच या 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम समेत कई खूबियां रेगुलर मॉडल वाली ही होंगी । सुरक्षा के लिहाज से इसमें 7-एयरबैग, ईएससी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल), टीपीएमएस (टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम), एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे लेटेस्ट फीचर्स भी दिए जायेंगे ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here