Maruti, Renault और Nissan भारतीय बाजार में लेकर आ रही है ये 3 नयी कॉम्पैक्ट MPVs
Maruti, Renault और Nissan भारतीय बाजार में लेकर आ रही है ये 3 नयी कॉम्पैक्ट MPVs

Renault के सहयोग से जापानी कार निर्माता अपने पोर्टफोलियो में एक नई MPV पेश करने के लिए तैयार है। Maruti Suzuki की नई Compact MPV के 2026 तक भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे Ertiga के नीचे रखा जाएगा। भारतीय बाजार में सबसे पहले साल 2019 में लॉन्च हुई Renault Triber MPV में अभी तक कोई बड़ा अपडेट नहीं हुआ है।

Renault Triber वर्तमान में भारतीय बाजार में एकमात्र कॉम्पैक्ट MPV है और यह हर महीने अच्छी मात्रा में बिक रही है। Maruti Suzuki YDB कोडनेम वाले एक नए उत्पाद के साथ इस मार्केट स्पेस में डेब्यू करने की तैयारी कर रही है। इस बीच, Renault Triber का अगली पीढ़ी का मॉडल भी पेश करेगी और यह Nissan डेरिवेटिव को भी पेश करेगी। इस तरह इंडियन मार्केट कुल 3 नई कॉम्पैक्ट MPV देखी जा सकती हैं। आइए, इनके बारे में जान लेते हैं।

इसे भी पढ़ें – Hyundai Alcazar Facelift टेस्टिंग के दौरान फिर आई नजर, एक्सटीरियर से लेकर इंटीरियर क्या हुए है बदलाव ? जाने डिटेल

Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट MPV

Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट MPV
Maruti Suzuki की कॉम्पैक्ट MPV

Maruti Suzuki की नई Compact MPV को 2026 तक भारतीय बाजार में पेश किए जाने की उम्मीद है। इसे अर्टिगा के नीचे रखा जाएगा, जिससे एक सक्षम और किफायती स्टिकर प्राइस डिसाइड किया जा सके। YDB कोडनेम वाली ये कॉम्पैक्ट MPV अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेची जाने वाली Suzuki स्पेसिया पर आधारित होगा। उम्मीद है कि इस MPV में 1.2-लीटर 3-सिलेंडर Z -सीरीज पेट्रोल इंजन का उपयोग किया जाएगा, जो हाल ही में नई पीढ़ी की Swift में शुरू हुआ था।

New gen Renault Triber

New gen Renault Triber
New gen Renault Triber

भारतीय बाजार में सबसे पहले साल 2019 में लॉन्च हुई Renault Triber MPV में अभी तक कोई बड़ा अपडेट नहीं हुआ है। वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे किफायती 7-सीटर पेशकश, Renault Triber को जनवरी में वर्ष 2024 के लिए एक मामूली फीचर अपडेट मिला और इसकी रेंज 5.99 लाख रुपये एक्स-शोरूम से शुरू होती है। इस कॉम्पैक्ट MPV को अब जनरेशन अपडेट मिलने वाला है और हमें उम्मीद है कि यह वर्ष 2025-2026 में किसी समय आ जाएगी। हालांकि, नई पीढ़ी की Renault Triber के बारे में कोई खास जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

इसे भी पढ़ें – Kia Motors जल्‍द लेकर आएगी ये 4 इलेक्ट्रिक कारें ! जानें कब तक होंगी लॉन्‍च और क्या होगी खासियत ?

New Nissan MPV

triber based nissan compact mpv
triber based nissan compact mpv

Renault के सहयोग से जापानी कार निर्माता कंपनी Nissan अपने पोर्टफोलियो में एक नई MPV पेश करने के लिए तैयार है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉम्पैक्ट MPV Triber पर आधारित होगी और इसकी लंबाई 4 मीटर से थोड़ी कम होगी। हम उम्मीद करते हैं कि निसान की ओर से इसे Renault समकक्ष से अलग करने के लिए पैकेज में महत्वपूर्ण बदलाव करेगा। हालांकि पावरट्रेन ऑप्शन के साथ-साथ अंडरपिनिंग समान रहने वाली है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here