धूम मचाने आ रही हैं बाजार में Mercedes की दो धांसू गाड़ियां
धूम मचाने आ रही हैं बाजार में Mercedes की दो धांसू गाड़ियां

Mercedes अपनी दो धांसू गाड़ियां Maybach GLS 600 और AMG S 63 4MATIC E Performance को 22 मई को लॉन्च करने जा रही है। बता दें कि Mercedes Maybach GLS 600 में पहले वाले मॉडल की तुलना में थोड़े बदलाव किए गए हैं, वहीं AMG S 63 एकदम नए रूप में वापसी कर रही है। नई Maybach GLS 600 और AMG S 63 दोनों की कीमतें 3 करोड़ रुपये से ज्यादा होने का अनुमान है । ऐसे में चलिए इन दोनों के बारे में अभी तक की मिली सारी जानकारी आपसे साझा करते हैं।

Mercedes Maybach GLS 600

Mercedes Maybach GLS 600
Mercedes Maybach GLS 600

इसमें ग्रिल पर वही पहचानी जाने वाली खड़ी क्रोम की पट्टियां मिलेंगी, लेकिन वो पहले से थोड़ी बड़ी होंगी। गाड़ी के आगे वाले बम्पर को नया डिजाइन दिया गया है और भारत में आने वाले मॉडल में 22-इंच के पहियों का भी नया डिजाइन होगा। गाड़ी के अंदर का डिज़ाइन ज्यादा नहीं बदलेगा, लेकिन स्टीयरिंग व्हील का डिजाइन नया होगा। इसमें पहले वाली कई शानदार चीज़ें भी मिलेंगी,जैसे कि Manufaktur लेदर का इंटीरियर, दो बड़ी स्क्रीन वाला डिस्प्ले, पीछे बैठने वालों के लिए भी मनोरंजन का सिस्टम, 27 स्पीकर वाला Burmester साउंड सिस्टम, अंदर की रोशनी के कई रंगों का विकल्प और भी बहुत कुछ।

इसे भी पढ़ें – जल्द आ रहीं हैं Tata, Hyundai से लेकर Citroen की ये 3 धांसू हैचबैक कारें ! जानें फीचर्स

अपडेटेड Mercedes-Maybach GLS 600 में शायद वही पुराना इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 4.0-लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल इंजन है, जो 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जुड़े एक 48V स्टार्टर-जनरेटर के साथ मिलकर काम करता है।

कीमत

अगर इनकी कीमत की बात की जाएं तो मौजूदा Mercedes-Maybach GLS 600 की कीमत 2.96 करोड़ रुपये है, ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि कुछ बदलावों के बाद इसके अपडेटेड वर्जन की कीमत 3 करोड़ रुपये से ज्यादा हो सकती है।

Mercedes AMG S 63 4matic E Performance

New Mercedes-AMG S 63 E performance नई AMG S 63 में पहले वाले मॉडल वाले ट्विन-टर्बोचार्ज्ड 4.0-लीटर V8 पेट्रोल इंजन का ही अपडेटेड वर्जन दिया गया है, लेकिन साथ ही इसमें एक रियर एक्सल पर लगाई गई इलेक्ट्रिक मोटर और 13.1kWh की लिथियम-आयन बैटरी भी शामिल है। नई Mercedes-AMG S 63 E में एक इलेक्ट्रिक मोटर और बैटरी पैक दिया गया है, जिसकी वजह से ये गाड़ी सिर्फ बिजली पर ही 33 किलोमीटर चल सकती है।

Mercedes AMG S 63 4matic E Performance
Mercedes AMG S 63 4matic E Performance

इस गाड़ी में खास AMG Ride Control+ सस्पेंशन दिया गया है, जिसमें हवा के स्प्रिंग और एडजस्ट होने वाले डैम्पिंग कंट्रोल दिया गया हैं। इसमें AMG एक्टिव राइड कंट्रोल स्टेबलाइजेशन भी है, जो गाड़ी को बेहतर संभालने में मदद करते हैं।

इसे भी पढ़ें – Tata Motors की कारों पर मची है लूट, मिल रहा 1.25 लाख तक डिस्काउंट ! जानें डिटेल्स

कीमत

Mercedes AMG S 63 4MATIC+ E परफॉर्मेंस की कीमत 3 करोड़ रुपये से 3.5 करोड़ रुपये के बीच होने का अनुमान है। ध्यान रहें कीमते अनुमान पर आधारित है इनकी कीमतें और ज्यादा या कम हो सकती हैं।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here