Citroen Basalt भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान आई नजर
Citroen Basalt भारतीय सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान आई नजर

Citroen Besalt को बिना किसी कैमोफ्लैग के साथ तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में देखा गया है। Citroen Basalt SUV के पिछले स्पाई शॉट्स से पहले ही पता चल गया है कि फ्रंट फेसिया कैसा दिखेगा। Citroen ने अभी तक Basalt के पावरट्रेन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।

फ्रांस की ऑटो मेकर ब्रांड Citroen अपनी C5 Aircross और C3 Aircross पेश करने के बाद भारत में अपनी तीसरी SUV लॉन्च करने की योजना बना रही है। Citroen Basalt को भारतीय सड़कों पर हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है।

टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

basalt Coupe SUV
basalt Coupe SUV

तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में हाल ही में लिए गए स्पाई शॉट्स में Besalt SUV को बिना किसी कैमोफ्लैग के साथ देखा गया है। स्पाई शॉट्स में SUV के एंट्री-लेवल वेरिएंट को देखा गया हैं। Basalt SUV के इस साल की दूसरी छमाही में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। किये गए स्पाई शॉट्स में Citroen Basalt

को पीछे और किनारों से दिखाया गया है। दोनों तस्वीरें SUV के कूप-स्टाइल डिजाइन को एक ढलान वाली छत के साथ कैप्चर करती हैं, जो बूट के साथ मिलती है।

इसे भी पढ़ें – भारतीय बाजार की सिर्फ इन तीन SUVs ने किया 10 लाख बिक्री का आंकड़ा पार ! आपको कौन-सी है पसंद?

फीचर्स

फीचर्स के मामले में, Basalt SUV को 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो-डिमिंग IRVMs, रेन-सेंसिंग वाइपर और कीलेस एंट्री जैसे फीचर्स के साथ पेश किए जाने की संभावना है।

डिज़ाइन पैटर्न

citroen basalt design pattern
citroen basalt design pattern

Citroen Basalt की डिजाइन की बात करें तो ये गाड़ी C3 Aircross से काफी मिलती-जुलती है। इसमें गाड़ी में चौकोर टेललैंप, स्प्लिट हेडलैंप, शार्क फिन एंटीना दिए गए हैं इसके अलावा कार सामने से C3 Aircross की तरह ही दिखाई दे रही है। लेकिन Basalt SUV के ग्रिल इन्सर्ट में थोड़ी अलग फिनिश दिया गया है | इसी के साथ ही इस कार में नए प्रोजेक्टर हेडलैंप भी देखने को मिलने वाले है। कार का बोनेट भी लगभग C3 Aircross के जैसे ही दिख रहा है | साथ ही कार के बूट में रेक्ड रियर विंडस्क्रीन दी गयी है जो इस कार को एक शार्प स्टाइल वाला लुक दे रही है।

इंजन

Citroen ने अभी तक Basalt के पावरट्रेन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी है। Basalt SUV में Citroen के C3 aircross के समान ही 1.2-लीटर थ्री-सिलेंडर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है और यह इंजन 109 bhp का शक्ति और 205 Nm टॉर्क जेनरेट करेगा । इस इंजन विकल्प को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जायेगा |

कीमत

basalt front design
basalt front design

Citroen के मुताबिक इस कार की अनुमानित कीमत 10 लाख रुपए एक्स-शोरुम के आस-पास होने की उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें – Mahindra XUV 3XO है खरीदनी तो जान लें कौन सा मॉडल है पैसा वसूल ! value For money Variant

मुकाबला

Citroen Basalt का सीधा मुकाबला Tata की आने वाली कूप डिज़ाइन की SUV Curvv से होगी। इसके अलावा Citroen Basalt Vision SUV भारत में कई मिड-साइज SUVs को टक्कर देने वाली है जैसे की Hyundai Creta, Kia Seltos, Maruti Suzuki Grand Vitara और Toyota Urban Cruiser Hyryder जैसी कारें शामिल है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here