Hyundai की Verna भारतीय बाजार की लोकप्रिय सेडानों में से एक है। इस कार की बिक्री हर महीने बढ़ती जा रही है । ऐसे में अगर आप भी Hyundai Verna कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो ये अच्छा मौका साबित हो सकता है। दरअसल कंपनी Hyundai Verna की अभी खरीद पर करीब 45,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। Hyundai Verna उन लोगों की पहली पसंद में से एक है जो प्रीमियम सेगमेंट की सेडान खरीदना चाहते हैं।
Hyundai की यह कार कई सारे फीचर्स के साथ तमाम वेरिएंट में उपलब्ध है। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी Hyundai Verna के सभी वेरिएंट पर अधिकतम 45,000 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। हालांकि ये ऑफर सीमित समय के लिए उपलब्ध है। Verna शुरू से ही भारतीय बाजार की पसंदीदा कार रही है। पिछले साल मार्केट में फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च होने के बाद इसकी डिमांड और भी बढ़ गई है।
इसे भी पढ़ें –Tata Safari EV टेस्टिंग के दौरान फिर आई नज़र ! मिलेंगे ये ख़ास फीचर्स जानिए नई डिटेल्स
ट्रांसमिशन और इंजन
Hyundai Verna में दो इंजन ऑप्शन मिलते है – 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन। Verna के EX और S वेरिएंट 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है जो की 113.4 bhp की शक्ति और 144 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और iVT गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। वहीं Verna के S और SX (O) वेरिएंट में टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है। इस इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कुल मिलाकर Hyundai Verna के सभी वेरिएंट में पावरफुल इंजन देखने को मिलते हैं।
फीचर्स
Verna के फीचर्स की बात करें तो इस सेडान में 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले दिया गया है और इसी के साथ डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा कार में बोस साउंड सिस्टम के 8-स्पीकर, इंफोटेनमेंट और AC के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स के साथ 64-कलर की एम्बिएंट लाइटिंग की सुविधा मिलती है। इसमें सिंगल पेन सनरूफ, एयर प्यूरीफायर, वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट जैसे आधुनिक फीचर्स भी दिए गए हैं।
सेफ्टी फीचर्स
Hyundai Verna में पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए कार में इसमें छह एयरबैग, आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज और एंटी ब्रेकिंग सिस्टम के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रकेफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं टॉप वेरिएंट Verna में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स, ऑल डिस्क ब्रेक और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिए गए हैं। नई Verna में ADAS (एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे एडवांस फीचर भी मिलता है।
इसे भी पढ़ें – भारतीय बाजार मे 10 लाख रुपए मे मिलती है ये टॉप 10 जबर्दस्त कारें ! फीचर्स जान लोगे तो फैन हो जाओगे !
मुकाबला
Hyundai Verna एक सेडान सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Skoda Slavia, Volkswagen Virtus, Honda City और Maruti Suzuki Ciaz जैसी गाड़ियों से होता है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।