टू-व्हीलर निर्माता कंपनियों के लिए मार्च 2024 काफी शानदार साबित हुआ है। इस महीने टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। भारत में टू-व्हीलर वाहनों की मांग लगातार बढ़ती जा रही है, इसी वजह से टू-व्हीलर वाहनों की बिक्री भी बढ़ती ही जा रही है | हाल ही में वाहन निर्माता कंपनियां ने अपनी मार्च-2024 की सेल्स रिपोर्ट जारी की है। पिछले महीने टॅाप-6 मोटरसाइकिल ब्रांडों ने मिलकर कुल 12,26,262 यूनिट की बिक्री हासिल की है। ये आंकड़ा मार्च 2023 की तुलना में 15.24 फीसदी ज्यादा है। तो वो टॉप 6 टू-व्हीलर ब्रांड कौन सी है आये जानते है विस्तार से।
ये रही वो टॉप 6 टू-व्हीलर ब्रांड –
इसे भी पढ़ें – Hyundai Grand i10 Nios का नया Corporate Variant लॉन्च, कीमत 6.93 लाख ! क्या होगा इसमें नया ?
Hero MotoCorp
भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय टू-व्हीलर वाहन निर्माता ब्रांड हीरो मोटोकॉर्प ने पिछले महीने मार्च 2024 में 4,59,257 यूनिट बिक्री के साथ टॅाप पर काबिज है। बता दें कि बाजार की कुल बिक्री में हीरो मोटोकॉर्प की हिस्सेदारी 32.50 फीसदी है। हालांकि पिछले साल की तुलना कंपनी की सेल में गिरावट हुई है। पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 5,02,730 यूनिट थी, जो कि सालना आधार 8.65 फीसदी कम है।
Honda motorcycle
होंडा मोटरसाइकिल ने पिछले महीने 3,58,151 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। बिक्री के मामले में होंडा दूसरे स्थान पर रही। कंपनी ने बीते मार्च 2023 में सिर्फ 1,97,512 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की थी, जो सालाना आधार पर 81.33 फीसदी की बढ़ोतरी है।
TVs motor
टीवीएस मोटर की बात करे तो कंपनी ने पिछले महीने 2,60,532 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,67,502 यूनिट थी। इस प्रकार कंपनी ने सालाना आधार पर 8.20 % की बढ़ोतरी दर्ज की है।
Bajaj auto
बजाज ऑटो घरेलू बाजार में नियमित रूप से नई बाइक और स्कूटर लॉन्च कर रही है। कंपनी के व्हीकल काफी लोकप्रिय है। पिछले महीने बजाज ने कुल 1,83,004 यूनिट की बिक्री दर्ज की है। इसके साथ ही कुल बिक्री में कंपनी की हिस्सेदारी 12.95 फीसदी की रही। वहीं पिछले साल इसी महीने में कंपनी की बिक्री 1,52,287 यूनिट थी, जो सालाना आधार पर 20.17% की बढ़ोतरी है।
Suzuki motorcycle
इस कंपनी ने पिछले महीने 86,164 यूनिट्स का वॉल्यूम रिकॉर्ड किया है। जबकि मार्च 2023 में कंपनी की बिक्री महज 73, 069 यूनिट थी। इस प्रकार कंपनी ने सालाना आधार पर 17.92 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है |
इसे भी पढ़ें – Compact SUV सेगमेंट में Tata Punch की हुई सबसे ज्यादा बिक्री ! जानें टॉप-5 का हाल
Royal Enfield
इस लिस्ट में Royal Enfield आखिरी यानि छठे स्थान पर है। कंपनी ने पिछले महीने 66,044 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की है। कुल बिक्री में कंपनी की हिस्सेदारी करीब 4.67 फीसदी की है। कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 10.29 % की बढ़ोतरी दर्ज की है।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।