mg hector blackstorm edition front look
mg hector blackstorm edition front look

MG Hector के Black storm Edition में LED हेडलैंप और टेललैंप, ब्लैक-आउट ग्रिल, ऑल-ब्लैक केबिन, टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ब्रिटिश कार निर्माता MG Motors की ओर से भारतीय बाजार में कई SUVs को ऑफर किया जाता है जिसमें Hector भी शामिल है। अब कंपनी इस बेहतरीन SUV का नया एडिशन लाने की तैयारी कर रही है। लॉन्‍च से पहले क्‍या जानकारी मिली है। आइए जानते हैं।

भारतीय बाजार में MG की ओर से कई बेहतरीन SUVS को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से जल्‍द ही MG Hector के Black Strom Edition को लॉन्‍च किया जाएगा। लॉन्‍च से पहले इस SUV के नए एडिशन की फोटो लीक हो गई है। जिसमें कई फीचर्स और बदलाव की जानकारी मिल रही है। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि MG Hector Black Strom Edition में क्‍या खास होगा।

इसे भी पढ़ें – Honda Elevate के भी बढ़ें दाम, पहले से महंगी हो गई है ये SUV ! नई कीमत 11.91 लाख से शुरू

बदलाव

mg hector blackstorm edition front look
mg hector blackstorm edition front look

MG Hector के Black Storm Edition में ब्‍लैक के साथ रेड कलर के इंसर्ट का इस्तेमाल किया गया है। इन दोनों रंगों का उपयोग SUV के एक्‍सटीरियर और इंटीरियर में भी देखने को मिलेगा। लीक हुई फोटो में फ्रंट बंपर, ORVM और ब्रेक कैलिपर पर लाल रंग का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही SUV पर स्‍टॉर्म की बैजिंग को भी दिया गया है। इसके साथ ही इसमें डार्क ब्‍लैक क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल को दिया गया है।

SUV में स्‍मोक्‍ड आउट हेडलैंप भी दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें 18 इंच के ब्‍लैक अलॉय व्‍हील्‍स को भी दिया गया है। इसके इंटीरियर में भी ब्‍लैक थीम के साथ रेड कलर के इंसर्ट्स होंगे जो सीट्स, डैशबोर्ड, स्‍टेयरिंग व्‍हील और गियर नॉब पर दिखाई देंगे।

इंजन

MG Hector के पावरट्रेन की बात करें तो MG Hector में दो इंजन का ऑप्शन मिलते है- पहला 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन मिलता है जो की 143 bhp की शक्ति और 250 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। जबकि दूसरा 2.0 लीटर डीजल इंजन मिलता है जो की 170 bhp की शक्ति और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

फीचर्स

mg hector blackstorm edition interior design
mg hector blackstorm edition interior design

MG Hector के केबिन में ग्राहकों को 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जिंग और सिंगल–पेन सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए कार में 6-एयरबैग और ADAS टेक्नोलॉजी भी दी गई है।

इसे भी पढ़ें –  Tractors and Farm Equipments के तहत फ्री में मिलेंगे 16,500 ट्रैक्टर्स, किसानो के लिए खेती करना हुआ आसान ! पढ़े खबर

कीमत

MG Hector की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 21.90 लाख रुपये तक जाती है।

मुकाबला

MG hector एक मिड साइज एसयूवी सेगमेंट की कार है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Jeep Compass, Mahindra Scorpio, Bolero Neo, XUV 700 , Tata Safari और Tata Harrier जैसी गाड़ियों से होगा ।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here