Honda Elevate के भी बढ़ें दाम, पहले से महंगी हो गई है ये एसयूवी
Honda Elevate के भी बढ़ें दाम, पहले से महंगी हो गई है ये एसयूवी

Honda Elevate अपने सेगमेंट में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और बूटस्पेस के साथ व्यावहारिकता में काफी बेहतर है। ये पांचवीं पीढ़ी की Honda City के प्लेटफॉर्म पर बनाई गयी है इसके एंट्री-लेवल S वेरिएंट को आप 11.91 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इस तरह S वेरिएंट पहले से 33 हजार रुपय महंगा हो गया है। Honda Cars India घरेलू बाजार में अपनी एकमात्र Suv Elevate बेचती है और इसे पिछले साल ही लॉन्च किया गया है | कंपनी ने Honda Elevate की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की है। आइए, अपडेटेड प्राइस के बारे में जान लेते हैं।

नई कीमतें

Honda Elevate के एंट्री-लेवल S वेरिएंट को आप 11.91 लाख रुपये में खरीद सकते हैं। इस तरह एस वेरिएंट पहले से 33 हजार रुपय महंगा हो गया है। मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस V वेरिएंट की कीमत 40 हजार रुपये बढ़कर 12.71 लाख रुपये हो गई है। वहीं, इसके V ग्रेड CVT वेरिएंट की कीमत 30 हजार रुपये बढ़कर 13.71 लाख रुपये हो गई है। Honda Elevate VX वेरिएंट की कीमत में 40 हजार की बढ़ोतरी हुई है और ये अब 14.10 लाख रुपये में उपलब्ध है।

इसे भी पढ़ें – Toyota Urban Cruiser Taisor V/S Maruti Suzuki Fronx, दोनों में क्या है अंतर ! अब कौन सी खरीदोगे ?

खासियत

Honda Elevate अपने सेगमेंट में हाई ग्राउंड क्लीयरेंस और बूटस्पेस के साथ व्यावहारिकता में काफी बेहतर है। ये पांचवीं पीढ़ी की City के समान प्लेटफॉर्म पर आधारित है | एडवांस फीचर्स के साथ इस SUV में कई सारे फीचर्स दिए गए है | कंपनी ने इस गाडी को पहली बार भारतीय बाजार में जून 2023 में पेश किया था | Honda को Elevate से जो उम्मीदें थी ये गाडी उन सभी उम्मीदों पर खरी उतरी है |

डिज़ाइन

Honda Elevate design pattern
Honda Elevate design pattern

Honda Elevate की स्टाइलिंग Honda की लेटेस्ट डिजाइन फिलॉसफी पर बेस्ड है। इसमें बड़े रेक्टैंगुलर ग्रिल, स्क्वायर-ऑफ व्हील आर्च और क्लीन लाइन्स के साथ एक अपराइट फ्रंट फेसिया है। कार में आकर्षक LED हेडलैम्प्स और एल-आकार की LED टेल लाइट्स हैं और यह डुअल-टोन अलॉय व्हील्स पर चलती है। बूट स्पेस के मामले में ये गाड़ी काफी बेहतरीन है। इसमें 458 लीटर का बूट स्पेस मिल जाता है। Honda Elevate बेज अपहोल्स्ट्री के साथ डुअल-टोन इंटीरियर के साथ आता है। Honda ने एक बार फिर डैशबोर्ड के लिए एक साफ डिजाइन का विकल्प चुना है |

फीचर्स

Honda Elevate features
Honda Elevate features

Honda Elevate में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ फ्री-स्टैंडिंग 10.25-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, साथ ही 7-इंच सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। एलिवेट को केवल सिंगल-पेन सनरूफ मिलता है, और जबकि इसके अन्य राइवल्स में से दो -Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun में भी सिंगल पेन सनरूफ मिलता है। अन्य सभी को पैनोरमिक सनरूफ मिलता है। सनरूफ के बिना एकमात्र मिड-साइज SUV Citroen C3 Aircross है।

इंजन

Honda Elevate Engine
Honda Elevate Engine

Honda Elevate को पावर देने वाला 1.5-लीटर, 4-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो की 119 bhp की शक्ति और 145 Nm टार्क जेनरेट करती है। इस इंजन विकल्प को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड CVT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। कंपनी के मुताबिक, Honda Elevate के प्योर-इलेक्ट्रिक वर्जन पर भी काम चल रहा है।

इसे भी पढ़ें – Volkswagen की गाड़ियों पर April 2024 में मिल रहा 3.50 लाख रुपये का डिस्काउंट ! पढ़े खबर

मुकाबला

Honda Elevate एक कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट की गाडी है और इसका मुकाबला सेगमेंट में आने वाली Hyundai Creta, Maruti Suzuki Grnad Vitara, Toyota Urban Cruiser  Hyryder, MG Astor, Kia Seltos, Volkswagen Taigun, Skoda Kushaq और Citroen C3 Aircross जैसी गाड़ियों से होता है।

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here