Toyota जापानी कार निर्माता ब्रांड है | Toyota भारत में हैचबैक से लेकर MPV और SUV सेगमेंट की कई कारों की बिक्री करती है। लेकिन कंपनी की कारों और SUVs को खरीदना महंगा होने जा रहा है। कंपनी की ओर से एक अप्रैल 2024 से अपने पोर्टफोलियो में मौजूदा गाड़ियों की कीमत में कितना इजाफा होगा। आइए जानते हैं।
भारतीय बाजार में हैचबैक, MPV और SUV सेगमेंट में कई बेहतरीन कारों को ऑफर करने वाली कंपनी Toyota ने घोषणा की है कि वह जल्द ही अपने पोर्टफोलियो में मौजूद वाहनों की कीमत बढ़ाएगी। कंपनी की ओर से एक अप्रैल से वाहनों की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी की जाएगी। कीमत में बढ़ोतरी किस कारणों से हो रही है। चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं।
इसे भी पढ़ें- Kia की EV9 को मिला वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड EV का खिताब ! जाने क्या है इसमें खूबियां
क्यों बढ़ी कीमत
जापान की वाहन निर्माता Toyota की ओर से भारतीय बाजार में एक अप्रैल 2024 से अपने पोर्टफोलियो में मौजूद कार, MPV और SUV की कीमत में बढ़ोतरी की जाएगी। Toyota ने बताया है कि गाड़ियों में लगने वाले इनपुट कॉस्ट में ज्यादा लागत और ऑपरेशनल खर्चों के कारण कपनी ने कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है |
कितनी होगी बढ़ोतरी
Toyota की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक एक अप्रैल से कंपनी अपने गाड़ियों के लाइन-अप की कीमतों में अधिकतम एक फीसदी तक की बढ़ोतरी कर देगी। लेकिन यह जानकारी नहीं दी है कि किस गाड़ी के किस वेरिएंट की कीमत को कितना बढ़ाया जाएगा।
टोयोटा का पोर्टफोलियो
Toyota की ओर से भारतीय बाजार में 11 वाहनों को ऑफर करती है। कंपनी हैचबैक के तौर पर Glanza को ऑफर किया जाता है। लग्जरी सेडान के तौर पर कैमरी को पेश किया जाता है। जबकि MPV सेगमेंट में कंपनी सबसे ज्यादा विकल्प ऑफर करती है।
इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में जल्द लांच होंगी ये 3 कूप SUV ! तो आपको है किसका इंतजार
MPV सेगमेंट की शुरूआत Rumion से होती है और इसके बाद Innova Crysta, Innova Hycross जैसी गाड़ियों को ऑफर किया जाता है। लग्जरी MPV सेगमेंट में कंपनी Vellfire को ऑफर करती है। हैचबैक, सेडान और MPV के अलावा कंपनी एसयूवी सेगमेंट में Urban Cruiser Hyryder, Fortuner, Legender, Land Cruiser 300 जैसी गाड़ियों को भी भारतीय बाजार में पेश करती है ।
आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्हील।