Kia की EV9 को मिला वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्‍ड EV का खिताब
Kia की EV9 को मिला वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्‍ड EV का खिताब

Kia साउथ कोरियाई की वाहन निर्माता कंपनी है | इस कंपनी की ऑल इलेक्ट्रिक EV9 गाड़ी ने हाल में दो खिताबों को अपने नाम किया है। कंपनी की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी EV9 को “वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर” और “वर्ल्‍ड EV” जैसे दो खिताब मिले हैं। Kia की ओर से इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में किस तरह के फीचर्स ऑफर किये जाते है। आइए जानते हैं।

Kia Motors की ओर से ऑल इलेक्ट्रिक गाड़ी के तौर पर पेश की गई EV9 को हाल में ही दो बेहतरीन खिताब मिले हैं। जानकारी के मुताबिक इस गाड़ी ने वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर के साथ ही वर्ल्‍ड EV जैसे खिताबों को इस साल अपने नाम किया है। Kia की इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में क्या है सबसे ख़ास और इसी के साथ ही क्‍या इसे भारत में लाया जा सकता है। चलिए बताते है |

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में जल्द लांच होंगी ये 3 कूप SUV ! तो आपको है किसका इंतजार

खिताब

kia EV9
kia EV9
Kia की इलेक्ट्रिक गाड़ी EV9 को वर्ल्‍ड कार ऑफ द ईयर और वर्ल्‍ड EV जैसे अवार्ड इस साल मिले हैं। न्‍यूयॉर्क में किये हुए ऑटो-शो में बेहतरीन डिजाइन और प्रदर्शन के साथ इस गाड़ी को यह खिताब मिले हैं।

खासियत

kia EV 9 design pattern
kia EV 9 design pattern

Kia की EV9 इलेक्ट्रिक कार कंपनी की ओर से पेश की गई पहली थ्री-रो की सीटों वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है। जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद 489 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। सिर्फ 24 मिनट में इसे 350kW DC चार्जर से 10 से 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। EV9 इलेक्ट्रिक SUV को 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ने में महज़ 4.5 सेकेंड का ही वक़्त लगता है।

फीचर्स

kia EV 9 features
kia EV 9 features

कंपनी की ओर से इस SUV में 10-एयरबैग, 25-स्‍टैंडर्ड कॉलिजन अवाइडेंस और ड्राइवर असिस्‍ट फीचर, ब्‍लाइंड स्‍पॉट व्‍यू मॉनिटर, ऑटो ब्रेकिंग तकनीक, पार्किंग कॉलिजन असिस्‍ट, रिमोट स्‍मार्ट पार्किंग असिस्‍ट, 21-इंच अलॉय व्‍हील्‍स, 24 क्‍यूब एलईडी प्रोजेक्‍शन हेडलाइट, हेड अप डिस्‍प्‍ले, लाउंज सीट जैसे कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं।

कब होगी भारत में लांच

कंपनी की ओर से इस गाड़ी को जनवरी 2023 में हुए ऑटो एक्‍सपो में दिखाया गया था। लेकिन अभी इसे आधिकारिक तौर पर भारत में लॉन्‍च नहीं किया गया है। उम्‍मीद की जा रही है कि कंपनी की ओर से अगले साल तक इस इलेक्ट्रिक SUV को भारतीय बाजार में लॉन्‍च किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- Citroen ने दिखाई अपनी कूप SUV की पहली झलक ! जानें कब होगी लाॅन्च?

मुकाबला

Kia EV9 एक इलेक्ट्रिक SUV सेगमेंट की कार है और इसका सीधा मुकाबला Mercedes Benz GLE-class, Lexus RX और Volvo XC 90 जैसी गाड़ियों से होगा |

आप हमसे कुछ पूछना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम पर आएं। गाड़ियों का रिव्यू देखने के लिए अभी सब्सक्राइव करें हमारा चैनल पावर ऑन व्‍हील।

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here